जयपुर। राजस्थान सरकार छोटी-बड़ी मिलाकर अब तक 35 तबादला सूची जारी कर चुकी है। मंगलवार रात राजस्थान पुलिस में बदलाव की एक और जंबो सूची जारी की गई है। उसमें राजस्थान पुलिस सेवा से ताल्लुक रखने वाले आरपीएस अफसरों को इधर-उधर किया गया है। इस लिस्ट में 236 आरपीएस अफसरों की बदली गई है।
लिस्ट के अनुसार सुनील कुमार तेवतिया को अजमेर, लखन सिंह मीणा को एटीएस और एसओजी एसओजी जयपुर, विजय कुमार सिंह को अजमेर रेंज, भोपाल सिंह लखावत को जोधपुर ग्रामीण, दिनेश कुमार यादव को सवाई माधोपुर, दिलीप कुमार सैनी को कोटा शहर, दुर्गाराम चौधरी को जोधपुर कमिश्नररेट, अतुल साहू को खैरथल तिजारा, विजय सिंह मीणा को सवाई माधोपुर, पवन कुमार जैन को आरएसी कोटा, अशोक कुमार बुटोलिया को चित्तौड़गढ़, पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ को झुंझुनू, दशरथ सिंह को अजमेर, राकेश पाल सिंह को दिल्ली, गिरधारी लाल शर्मा को भरतपुर, पवन भदोरिया को बीकानेर, योगेंद्र फौजदार को अजमेर, राम प्रकाश मीणा को जयपुर, सुरेश कुमार को भरतपुर, शंकर लाल मीणा को करौली, मोटाराम को फलोदी, चैन सिंह महेचा को पाली, देवेंद्र सिंह राजावत को जयपुर कमिश्नरेट, लोकेंद्र ददरवाल को चूरू, यशस्वी राजोरिया को लीव रिजर्व जयपुर, दिनेश कुमार अग्रवाल को दौसा, विपिन शर्मा को पाली, सुरेंद्र कुमार कुमावत को अनूपगढ़, पीयूष दीक्षित को सीपीसी आईडी जयपुर, निशांत भारद्वाज को जोधपुर कमिश्नरेट, शिल्पा चौधरी को एसपी जयपुर कमिश्नरेट, सुभाष चंद्र मिश्र को डिप्टी कमांडेंट भरतपुर, दीपक कुमार को अजमेर, मनजीत सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, प्रकाश चंद्र को आरएससी धौलपुर, प्रियंका कुमावत को जोधपुर रेंज, महेंद्र सिंह को जैसलमेर, सुनील कुमार पवार को अपराध जोधपुर, दुर्ग सिंह राजावत को अजमेर शहर, नरेंद्र चौधरी को जोधपुर रेंज, रघुवीर सिंह कविया को कमांडेड चैनपुरा जेल सुरक्षा, सौरभ तिवारी को जीआरपी जयपुर, अंजना सुखवाल को खेरवाड़ा उदयपुर, ओमप्रकाश किलानिया को पहाड़ी भरतपुर, अनिल कुमार मीणा को सीआईडी सीबी उदयपुर, जसराम बॉस को बाड़मेर जिला, अरुण माझा को भरतपुर , मुकुल शर्मा को अभय कमांड सेंटर कोटा, महावीर प्रसाद शर्मा को कोटा शहर, रविंद्र सिंह को कोटा ग्रामीण, उमा शर्मा को बूदी, संजय शर्मा को कोटा शहर, प्रवीण कुमार जैन को कोटा, आसाराम चौधरी को जयपुर कमिश्नरेट, बनवारी लाल मीणा को केकड़ी, कमल कुमार जांगिड़ को बाड़ी धौलपुर, राम कल्याण मीणा को बांरा, किशोरी लाल को राजगढ़ चुरु, विजेंद्र सिंह भाटी को बयाना भरतपुर, सुमन चौधरी को आरपीए, जयपुर , दिनेश कुमार को सुजानगढ़ चुरु, जिनेंद्र कुमार जैन को अजमेर, मुकेश कुमार सोनी को एसओजी जयपुर, अखिलेश कुमार शर्मा को भरतपुर, मेघचंद मीणा को सीआईडीसीबी जयपुर, नानक राम मीणा को खेरवाड़ा, राजवीर सिंह जयपुर उत्तर ट्रैफिक, राकेश कुमार बैरवा को सीआईडी अजमेर, संजय गुप्ता को सीआईडी सीबी जयपुर, नीरज पाठक को जयपुर कमिश्नर रेट, ओमप्रकाश मीणा को सवाई माधोपुर, रामकुमार कस्बा को बूदी, राकेश कुमार राजोरा को गंगापुर सिटी सावरमल को नागौर को पुलिस मुख्यालय जयपुर, रविराज सिंह को जोधपुर, महावीर सिंह मीणा को एसओजी जयपुर।
सुरेश कुमार को सांचौर, सरिता सिंह को टोंक, रामगोपाल बारवाल को भरतपुर, सीमा कुमार को बीकानेर, समीर कुमार को जयपुर कमिश्नरेट, आलोक कुमार को जयपुर कमिश्नरेट, रानू शर्मा को जयपुर कमिश्नर रेट, पुष्पेंद्र सिंह सोलंकी को जयपुर कमिश्नरेट , नवाब खान को जयपुर कमिश्नरेट, अब्दुल अहद खान को एटीएस जयपुर, सुभाष चंद्र को उदयपुर, राजेश चौधरी को एसओजी जयपुर, सुनील कुमार को एसओजी चूरू, राजेश आर्य को दूर संचार जयपुर, जय नारायण मीणा को भरतपुर, नीलकमल मीणा को हाईवे जयपुर ग्रामीण, धर्मेंद्र कुमार यादव को बालोतरा, पर्वत सिंह राठौड़ को चित्तौड़गढ़, मनोज कुमार को धौलपुर, महेंद्र शर्मा को जेडीए जयपुर, पुष्पेंद्र सिंह को नगर निगम जयपुर, रामचंद्र जाट को एसओजी जयपुर, उमेश कुमार ओझा को उदयपुर, गोपाल स्वरूप मेवाड़ा को उदयपुर ग्रामीण, अनिल कुमार मीणा को एटीएस भरतपुर, भूपेंद्र शर्मा को सीआईडी भरतपुर, ठाकुर चन्र्दशील कुमार को सीआईडी कोटा, सौरभ कोठारी को जयपुर, बजरंग सिंह को जयपुर कमिश्नरेट, मनोज चौधरी को सीआईडी जयपुर, सुमित गुप्ता को सीआईडी जयपुर, राजेश मीणा को सीआईडी अजमेर, रघुवीर प्रसाद को गंगानगर, आदर्श चौधरी को डिस्काम जयपुर, अवनीश कुमार को कमिश्नरेट जयपुर, प्रेम दान रतनू को कमिश्नरेट जयपुर, चंचल मिश्रा को जयपुर रेंज, प्यारेलाल मीणा को हनुमानगढ़, नितेश आर्य को पुलिस मुख्यालय जयपुर, बुक लाल मीणा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, महेंद्र कुमार को राजसमंद, धनपत राज को जयपुर आरपीए, नाजिम अली को जोधपुर कमिश्नरेट, गिरधारी लाल ढाका को जयपुर कमिश्रेट, सीताराम प्रजापत को जयपुर कमिश्नरेट, कान सिंह भाटी को जोधपुर आयुक्त, राय सिंह बेनीवाल को जयपुर कमिश्नरेट, श्रीमन लाल मीणा को जयपुर कमिश्नरेट लोकेश त्रिपाठी को एटीएस जोधपुर, लक्ष्मण राय राठौर को उदयपुर, संध्या यादव को पुलिस परामर्श सहायता केंद्र अजमेर, रजनीश कुमार शुक्ला को एटीएस जयपुर, नरोत्तम लाल वर्मा को सीआईडी सीबी जयपुर के पद पर लगाया गया है।
वहीं राजेश भारद्वाज को अजमेर, हर्षवर्धन को उदयपुर, राजेश कुमार वर्मा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, आनंद कुमार को डूंगरपुर, हिमांशु शर्मा को डीडवाना कुचामन, ज्ञान प्रकाश नवल को, अंजुम कायल को जोधपुर कमिश्नरेट, प्रियंका को उदयपुर, गोपाल सिंह भाटी को करौली, वैभव शर्मा को नीम का थाना, नेमीचंद खारिया को ब्यावर, मोहम्मद खान को अजमेर, रेवंत दन को एटीएस जयपुर, सुखविंदर पाल को बीकानेर, श्यामलाल को सीआईडी सीबी जयपुर, महावीर सिंह को पाली, किशोर कुमार को जयपुर मुख्यालय, भारत लाल मीणा को मालपुरा टोंक, सत्येंद्र पाल सिंह को पोकरण जैसलमेर, जसवीर मीणा को डीडवाना कुचामन, प्रीति कोंकणी को किशनगढ़ अजमेर, जयसिंह तंवर को पाली, कैलाश दान को अनूपगढ़, सतनाम सिंह को एटीएस जयपुर, महेश मीणा को आरपीए जयपुर, शिवलाल बैरवा बैरवा को सलूंबर, नरेश कुमार को चूरू, तृप्ति विजय वर्गीय को दौसा, मुकेश कुमार सांखला को डूंगरपुर, धर्मवीर सिंह को अजमेर, रघुवर प्रसाद को प्रतापगढ़, मुकुंद बिहारी को एसडीआरएफ जयपुर, प्रभुलाल को बांसवाड़ा, सुरेश कुमार सांवरिया को कोटा, ब्रजमोहन मीणा को जयपुर ग्रामीण, आशीष कुमार को बीकानेर, हवा सिंह को भरतपुर, देशराज गुर्जर को जयपुर, जिज्ञासा को राज्य मेला प्राधिकरण जयपुर, सुरेंद्र सिंह शेखावत को झालावाड़, रामनिवास बिश्नोई को जयपुर, रोहित कुमार मीणा को भीलवाड़ा, संजय सिंह चंपावत को अजमेर, चक्रवर्ती सिंह राठौड़ को अजमेर, कन्हैयालाल मीणा को टोंक।
रामानंद शर्मा को जयपुर, नियति शर्मा को कोटा शहर, ज्ञानचंद को दिल्ली, अदिति चौधरी को भीलवाड़ा, सुरेश कुमार को टोंक, कालूराम मीणा को दोसा, अरविंद बिश्नोई को बीकानेर, सुशील यादव को भारतीय जयपुर, विक्रम सिंह को प्रतापगढ़, सुरेश कुमार सांखला को धौलपुर, धनाराम को जोधपुर कमिश्नरेट, मुकेश चावड़ा को जोधपुर रेंज, विजेता जाखड़ को दिल्ली, राजेश लाल परिहार को बांरा, फूलचंद मीणा को झुंझुनू, रतनलाल चावला को डूंगरपुर, मांगीलाल राठौड़ को जोधपुर, श्याम सुंदर को बीकानेर, देवी सहाय मीणा को जयपुर, हिम्मत सिंह चारण को सीकर, धर्माराम जिला को चूरू, महावीर प्रसाद शर्मा को कोटा ग्रामीण, सुधा पालावत को हनुमानगढ़, राजेश कुमार को एसओजी जयपुर, शिवराजमल मीणा को कोटा, झाबरमल यादव को जयपुर कमिश्नरेट, रणवीर सिंह मीणा को जयपुर कमिश्नरेट, परमेंद्र सिंह महिला को करौली, श्रवण कुमार झरन को बीकानेर, रजत बिश्नोई को एमबीएस खेरवाड़ा, रतनलाल मेघवाल को राजसमंद, लाभूराम को जोधपुर कमिश्नरेट, नेहा अग्रवाल को अलवर, सतपाल सिंह को चुरु, चिरंजीलाल मीणा को सीकर, नूर मोहम्मद को नागौर, भूपेंद्र को बाड़मेर, कीर्ति सिंह को पुलिस मुख्यालय जयपुर, सुनील सियाग को अजमेर, खीव सिंह को पुलिस मुख्यालय जयपुर।
संदीप सारस्वत को एटीएस जयपुर, किशोर सिंह चौहान को अभय कमान सेंटर कोटा, राजीव परिहार को पुलिस मुख्यालय जयपुर, राजू लाल चौधरी को बांसवाड़ा, बलवीर सिंह मीणा को प्रतापगढ़, किशोरी लाल को भरतपुर, धर्मेंद्र दूधिया को जैसलमेर, नरपत सिंह को खेरवाड़ा, विजय कुमार को झालावाड़, हरिचरण मीणा को जयपुर, अमित सिंह को एसीबी, धनकुल सिंह मीणा को बांसवाड़ा, लोकेश मीणा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, अवद्दन रतन को सिरोही, शालिनी राज को शाहपुरा, हिमांशु जांगिड़ को डीडवाना कुचामन, विनोद कुमार सीपा को पुलिस मुख्यालय जयपुर, वीरेंद्र सिंह राठौड़ को जोधपुर कमिश्नरेट और रतनलाल भार्गव को भिवाड़ी में लगाया गया है।