अजमेर। राजस्थान में अजमेर के क्रिश्चियनगंज थाना क्षेत्र में पुलिस तथा स्पेशल टीम ने संयुक्त कार्यवाही कर एक संदिग्ध को पकड़ उसके पास से एक किलोग्राम चांदी तथा नकदी बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक वंदिता राणा ने आज बताया कि बुधवार रात मुखबिर खास की सूचना पर पुष्कर से अजमेर आ रही सरकारी बस को सिटी प्राइड के पास रुकवा कर तलाशी ली तो संदिग्ध मिल गया और जब उसके बैग की तलाशी लेने पर उसके पास से चांदी 10 कटोरी, सात गिलास, एक प्लेट, 15 छोटे-बड़े सिक्के, पुराने पायजेब, अंगूठी, लटकन, दो मोबाइल फोन एवं पेचकस बरामद हुआ। साथ ही 24300 रुपये नकद बरामद हुए।
पुलिस पूछताछ में आरोपी बरामद चांदी सामान तथा नकदी के विषय में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया। पुलिस ने नकदी एवं चांदी सामान को जब्त कर लिया। गिरफ्तार आरोपी सादिक उर्फ जहीद (35), निवासी तलहटी मोहल्ला, थाना कैथून, कोटा ग्रामीण है। उन्होंने बताया कि आरोपी का आपराधिक रेकॉर्ड है और उसके खिलाफ अनेक प्रकरण विभिन्न थानों में दर्ज हैं।