बारां। राजस्थान में बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा दोनों पक्ष के पांच व्यक्ति घायल हो गए।
पुलिस के अनुसार क्षेत्र के बराना गांव में मंगलवार को जमीन विवाद को लेकर दो पक्ष भिड़ गए। एक पक्ष के लोगों ने ट्रैक्टर-ट्रॉलियों से खेत पर आकर जुताई कर दी। इस दौरान विरोध करने पर व्यक्ति पर बदमाशों ने लाठी-डंडे और धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी। बीच बचाव में मृतक के बेटा और भतीजा भी घायल हो गए। झगड़े में दूसरे पक्ष के भी 3 लोगों को चोट आई है।
थानाधिकारी रामविलास मीना ने बताया कि बराना निवासी भोजराज मीणा 56 खेत पर सोयाबीन का कचरा एकत्रित कर रहा था। इसी दौरान बराना निवासी रामस्वरूप मीणा, उसका बेटा प्रदीप, पत्नी सुशीला और उसका दामाद कुंडी निवासी विनोद मीणा एवं अन्य लाठी डंडे और धारदार हथियार के साथ पहुंचे, जिन्होंने खेत पर ट्रैक्टर से जुताई शुरू कर दी जिस पर भोजराज ने विरोध किया तो आरोपियों ने भोजराज पर ताबड़तोड़ वार शुरू कर दिए जिससे वह गंभीर घायल हो गया। चिल्लाने की आवाज सुनकर भोजराज का बेटा गजेंद्र, भतीजा चंद्रप्रकाश भी पहुंचे तो उन पर भी हमला बोला।
गंभीर घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।