पाली। आर्य समाज, महिला आर्य समाज एवं आर्य वीर दल की संयुक्त बैठक अध्यक्ष दिलीप परिहार की अध्यक्षता में आर्य समाज पानी दरवाजा में आयोजित हुई। जिसमें 26 फरवरी ऋषिबोधोत्सव के अवसर पर आर्य वीर दल महर्षि दयानन्द व्यायाम शाला लाखोटिया रोड पर श्री ऋतमानन्द गुरूकुल विज्ञान आश्रम न्यास के तत्वावधान में प्रात 10:00 बजे से 12:00 बजे तक 11 कुण्डीय हवन यज्ञ और वैदिक सत्संग का आयोजन करने का निर्णय लिया गया।
प्रचार मंत्री घेवरचन्द आर्य ने बताया कि बैठक में कार्यक्रम को लेकर अलग-अलग कमेटियों का गठन कर जिम्मेदारी सौंपी गई जिसके तहत टेंट, ठण्डाई, फलाहार (सहगार) आदि की व्यवस्था के लिए कोषाध्यक्ष महेंद्र कुमार प्रजापत, राकेश सोनी, अरुण परिहार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष शंकर हंस, विनोद सिंह तोमर एवं रामचन्द्र भट्ट को,
यज्ञ कुण्ड हवन सामग्री समिधाएं पंच पात्र एवं यज्ञ सम्बंधित व्यवस्था के लिए शिवराम प्रजापत, विजयराज आर्य, घेवरचन्द आर्य और रिंकू उर्फ़ ऋषभ आर्य को, मातृशक्ति की अधिकाधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला आर्य समाज की प्रधाना अंकिता चौधरी उप प्रधान निर्मला मेवाडा एवं सचिव छवि आर्या को जिम्मेदारी सुपर्द की गई।
पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से उपस्थित सभी सदस्यों द्वारा प्रति यजमान सहयोग राशि 1100 रुपए तय की गई, इस राशि से घृत, हवन सामग्री समिधाएं कपूर प्रसाद आदि क्रय करना निश्चित किया गया। यजमान बनने के इच्छुक व्यक्ति को 25 फरवरी तक आर्य वीर दल पाली कोषाध्यक्ष के पास सहयोग राशि जमा करवाकर रसीद प्राप्त करनी होगी।
यज्ञ में भाग लेने वालों के लिए आर्योंचित स्वदेशी वस्त्र सफेद धोती कुर्ता या कुर्ता पायजामा और महिलाओं के लिए साड़ी और आर्य वीरो के लिए आर्य वीर दल की ड्रेस कोड में भाग लेना अनिवार्य किया गया।
इस अवसर पर आर्य समाज की और से पूर्व प्रधान गजेन्द्र अरोडा, कोषाध्यक्ष चन्द्राराम प्रजापत, कुन्दन चौहान, आर्य वीर दल की और से अध्यक्ष दिलीप परिहार, आर्य वीर योगेन्द्र देवड़ा, गजेन्द्र गुर्जर महिला आर्य समाज की और से प्रधाना अंकिता सिरवी सचिव छवि आर्या प्रतिनिधि के रूप में मौजूद रहे।