भीलवाड़ा में स्कूल समारोह के दौरान 11वीं कक्षा के छात्र की अचानक मौत

भीलवाड़ा। राजस्थान में भीलवाड़ा जिले के आमलीकलां विद्यालय में 11वीं कक्षा के एक छात्र की शुक्रवार को छात्रों के विदाई समारोह के दौरान अचानक मौत हो गई।

शाहपुरा थाने के दीवान टोडरमल ने बताया कि आमली कलां के उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को 12वीं कक्षा के छात्रों का विदाई समारोह चल रहा था। इस दौरान इसी विद्यालय का 11वीं कक्षा का छात्र तेजपाल (16) पुत्र प्रभुलाल माली अचानक गिर गया। उसे तुरंत शाहपुरा अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने से इन्कार कर दिया। संभावना जताई जा रही है कि छात्र की मौत का कारण ह्रदयाघात हो सकता है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है।

लापता व्यक्ति का शव कुंए में मिला

भीलवाड़ा जिले के गुलाब पुरा थाना क्षेत्र में एक लापता व्यक्ति का रस्सी से बंधा शव मोटरसाइकिल सहित कुएं में मिला है। दीवान महेंद्र सिंह ने शुक्रवार को बताया कि गुरुवार की रात भोजरास एवं बलवंतपुरा के बीच तालाब के पेटे में स्थित कुएं में शव होेने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। ग्रामीणों की मदद से शव बाहर निकलवाया गया।

मृतक की पहचान हाउसिंग बोर्ड, रायला निवासी असलम (44) के रूप में हुई। उन्होंने बताया कि असलम के पैर रस्सी से बंधे थे। उसकी मोटरसाइकिल भी इसी कुएं में पड़ी थी। पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

पुलिस ने बताया कि असलम, गुलाबपुरा थाने के रूपाहेली भट्टा क्षेत्र में वेल्डिंग की दुकान चलाता था। वह 11 फरवरी को घर से अपनी दुकान पर गया था, जहां से शाम को घर लौटते समय वह लापता हो गया था।

इसे लेकर 12 फरवरी को असलम की गुमशुदगी की रिपोर्ट उसके छोटे भाई उस्मान खां ने दर्ज करवाई थी। इसके बाद से पुलिस एवं परिजन असलम की तलाश कर रहे थे। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कार से दो क्विंटल गांजा बरामद, दो आरोपी अरेस्ट

भीलवाड़ा जिले की बडलियास पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान कार से ले जाया जा रहा दो क्विंटल गांजा बरामद कर दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार सवाईपुर चौकी प्रभारी अशोक कड़वा ने थाना प्रभारी सिद्धार्थ को टेलीफोन से बताया कि कोटड़ी चौराहे पर एक कार के गाय को टक्कर मारने के बाद तेज गति से भीलवाड़ा की ओर भागने की सूचना मिली है। सूचना पर प्रभारी ने चौकी के बाहर बेरिकेट लगाकर नाकाबंदी की।

इस दौरान सूचना के मुताबिक उक्त कार को पुलिस ने रुकवाया। कार रोकने के साथ ही पीछे की सीट पर बैठा व्यक्ति उतरकर भाग गया। पुलिस ने चालक से पूछताछ की तो उसने खुद को चित्तौड़ जिले के तुरकिया कला निवासी प्रवीण कुमार जाट (22) जबकि क्लासिक साइड की सीट पर बैठे व्यक्ति ने खुद को जालौर जिले के गांव डूंगरवा निवासी हीरालाल चौधरी (25) बताया है।

पुलिस ने कार की तलाशी ली तो पीछे की सीट और डिक्की में खाकी रंग की थैलियां में पैकेट मिले। चालक एवं उसके साथी से पूछताछ करने पर इन पैकेट को उन्होंने पार्सल बताया। पुलिस ने पैकेट खोल कर देखा तो उसमें गांजा मिला। इस तरह पुलिस ने कार से 95 पैकेट गांजा जप्त किया जिसका वजन 203 किलो पाया गया। पुलिस ने गंजे की कीमत एक करोड रुपए बताई है। पुलिस ने आरोपितों की कार जप्त कर ली है। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।

ट्रक की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत

भीलवाड़ा चित्तौडग़ढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में मोटरसाइकिल सवार युवक की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि गोराजी का खेड़ा निवासी नारायण भाट (35) किसी परिचित की मौत होने पर गांव से शोक व्यक्त करने भीलवाड़ा आया था। वह मोटरसाइकिल से अपने गांव गोराजी का निम्बाहेड़ा, कपासन के लिए रवाना हुआ।

चित्तौडग़ढ़ राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित अजय इंडिया फैक्ट्री के सामने नारायण की मोटरसाइकिल को पीछे से ट्रक ने टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां नारायण ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और हादसे के कारणों की जांच शुरु कर दी।