अजमेर। नवसंवत्सर (भारतीय नववर्ष) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा, विक्रम संवत २०८२ युगाब्द ५१२७ के उपलक्ष में मंगलवार को नेशनल मेडिकोज ऑर्गनाइजेशन अजयमेरु महानगर इकाई की ओर से जेएलएन अस्पताल के वयस्क थैलेसीमिया वार्ड में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 120 यूनिट रक्तदान हुआ।
संस्था के बैनर तले चिकित्सकों एवं मेडिकल विद्यार्थियों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया जिन्हें एनएमओ व हॉस्पिटल के ब्लड ट्रान्फ्युजन विभाग की ओर से प्रमाण-पत्र देकर सम्मानित किया गया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ जेएलएन मेडीकल कालेज के प्राचार्य डाॅ अनिल सामरिया, अस्पताल अधीक्षक डाॅ अरविंद खरे, एनएमओ अध्यक्ष एवं वरिष्ठ आचार्य (शिशु रोग) डाॅ लाखन पोसवाल, अतिरिक्त प्रधानाचार्य डाॅ गरिमा बाफना तथा एनएमओ चित्तौड़ प्रान्त के संयोजक एवं मार्गदर्शक डाॅ.राजेश खत्री ने भारत माता व ऋषि धन्वन्तरि के चित्र पर दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर किया।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अजमेर विभाग प्रचारक शिवराज और महानगर प्रचारक अशोक की गरिमामय उपस्थित रही। रक्तदान शिविर को सफल बनाने लोकेन्द्र सिंह तंवर व उनकी टीम ने प्रेरक सन्देश, वार्ड में वाॅल पेंटिंग, काॅलेज में सुन्दर रंगोली बनाकर प्रचार प्रसार किया।
इस अवसर पर एनएमओ के प्रमुख चिकित्सक/विद्यार्थी कार्यकर्ताओं डाॅ हरदयाल, डॉ अनिल शर्मा, डाॅ लीलाधर, डाॅ हितेश गर्ग, डाॅ महादेव, डाॅ अभिषेक, डॉ दिलराज, डाॅ दीप्ति, श्रीयश, श्रीगणेश और उनके सहयोगियों योगदान रहा।