कुमावत समाज के 23वें समारोह में 127 प्रतिभावान छात्र और छात्राओं का सम्मान

तखतगढ़(पाली)। गोडवाड़ कुमावत शिक्षा समिति निम्बेश्वर महादेव सांडेराव के तत्वावधान में रविवार को कुमावत समाज का 23वां प्रतिभावान छात्र-छात्रा सम्मान समारोह आयोजित हुआ। जिसमें गोडवाड क्षेत्र के शिक्षा के क्षेत्र में 127 प्रतिभावान छात्र और छात्राओं का सम्मान गया।

कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती दीप प्रज्वलन के साथ श्रीपति धाम नंदनवन राजपुरा सिरोही के संत गोविन्द वल्लभदास महाराज व समिति अध्यक्ष सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत मुख्य अतिथि, सिविल जज एवं न्यायिक मजिस्ट्रेटए उदयपुर पियूष मेडतिया व अन्य सम्मानित अतिथियों की उपस्थिति में हुई।

सम्मानित अतिथि के तौर पर प्रभुलाल कुमावत पुलिस उपअधीक्षक अजमेर, रामलाल कुमावत अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी पाली, सुरेन्द्र लाम्बा सचिव प्रदेश कांग्रेस कमेटी, डॉ सोहन कुमावत शिशु रोग विशेषज्ञ शिवगंज, सोहन कुमावत आईटी राजस्थान विधानसभा, ताराचंद सिरोहिया कोर कमेटी सदस्य कुमावत महापंचायत जयपुर और प्रेम कुमार सहायक अभियंता जयपुर सम्मिलित हुए।

कार्यक्रम में गोडवाड क्षेत्र के कुमावत समाज के 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर स्तर और अन्य विशिष्ट वर्ग के प्रतिभावान छात्र छात्राओं का सम्मान किया गया जिसमें प्रथम स्थान पर रहने वाले ललीत कुमावत, मेहुल कुमार और भूमिका कुमावत को भामाशाहों की तरफ से 11000 रूपए नकद पुरस्कार भी दिए गए।

शिक्षा के साथ संस्कार भी समाज की महती आवश्य्कता : गुरु गोविन्द वल्लभ महाराज

कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए संत गुरु गोविन्द वल्लभ महाराज ने कहा कि समाज को शिक्षित होने के साथ संस्कारवान होना भी जरुरी है। किसी भी समाज के विकास के लिए शिक्षा, संस्कार, व्यसन मुक्त, संगठन इन 5 गुणों का होना आवश्यक है, जिससे समाज उन्नति के शिखर पर पहुच सकता है।

इस मौके पर मुख्य अतिथि सिविल जज पियूष मेडतिया ने कहा कि शिक्षित युवा वर्ग ही समाज के विकास में अपनी भूमिका निभा सकता है और प्रशासन और शासन में अपनी भूमिका अदा कर समाज का विकास कर सकता है।

समिति अध्यक्ष और सुमेरपुर विधायक जोराराम कुमावत ने आज के आईटी युग को देखकर प्रत्येक क्षेत्र में शिक्षा की महत्वता बताते हुए प्रत्येक मां बाप से अपने बच्चो को शिक्षित करने की अपील की साथ ही समिति द्वारा विगत 25 वर्षो में समाज के लिए शिक्षा के क्षेत्रों में किए गए कार्यो का विवरण दिया। सुरेन्द्र लाम्बा प्रदेश सचिव कांग्रेस कमेटी जयपुर तथा प्रभुलाल कुमावत पुलिस उपअधीक्षक अजमेर सहित अन्य अतिथियों ने भी सम्बोधित किया। कायर्क्रम का मंच संचालन नरपत आर्य जालोर ने किया।

कार्यक्रम के सफल संचालन में महामंत्री पुनाराम रामीना, उपाध्यक्ष जोधाराम रामीना, गुलाबराम रोतांगन, भूराराम मालवीय, नेमाराम मुलेवा, भोमाराम दांतलेसा, थानाराम सांवलेचा, जीवाराम टांक, नारायनलाल कुमावत वकील, वगताराम मेडतिया, नेमाराम सुन्द्वेशा, मोहनलाल चांदोरा, केसाराम तिलैचा, खीमाराम, धरमाराम मेवाडा, मांगीलाल मेवाडा, नारायनलाल चान्दोरा, बाबुलाल कांसा, दुदाराम भातुन्दरा, मानाराम रामीना, भलाराम चान्दोरा, चेनाराम टांक, थानाराम गोयल, पुखराज रोटांगन, मांगीलाल तिलैचा, दरगाराम मेवाडा, भगाराम चांदोरा, शिवलाल कुमावत और अन्य सदस्यों का योगदान रहा।

इन भामाशाहों का रहा सहयोग

समारोह को सफलतम बनाने के लिए भामाशाह के तौर पर रामलाल चांदोरा बालराई भोजन व्यवस्था,अशोक मेवाडा सांडेराव, भूरी बाई मेडतिया सिन्दरू, भीमाराम रोटांगन खीमेल, जगदीश चान्दोरा आकदड़ा, केसाराम तिलायचा बालराई, गोमाराम मेडतिया बालराई, भूरी बाई मेवाडा सांडेराव, वेनाराम सोंगर गुडा इन्द्रपुरा, वगताराम मेडतिया सिन्दरू का सहयोग रहा और समिति सदस्यों द्वारा इनका माला व साफा शाल और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।