जैसलमेर। राजस्थान के जैसलमेर में एक पेड़ मां के नाम थीम पर प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (ईटीएफ) के तत्वावधान में एक घण्टे में पांच लाख 19 हजार पौधे लगा कर वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड दर्ज किया गया।
जिला प्रशासन, सेना, सीमा सुरक्षा बल, वायुसेना, पंचायत, वन विभाग एवं नगरपरिषद के सहयोग ये यह अभियान सात अलग-अलग स्थानों पर एक साथ आयोजित किया गया जो सामुदायिक विकास और पर्यावरण संरक्षण के लिए एकजुट प्रयास को दर्शाता है। यह अभियान मुख्य कार्यक्रम जैसलमेर मिल्ट्री स्टेशन एवं न्यू लिंक रोड रानीसर सहित अन्य चार स्थानों पर आयोजित हुआ है।
इस अभियान में बैटल एक्स डिवीजन के मेजर जनरल एच एस बजाज, मैजर जनरल एसएस पाटिल, एडीजी बटालियन योगेंद्र सिंह राठौड़, जिला कलेक्टर प्रताप सिंह नाथावत, पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी, सांसद, जैसलमेर विधायक छोटू सिंह, शिव विधायक रविन्द्र सिंह भाटी सहित बड़ी संख्या अधिकारी, जवान एवं सैकड़ों की संख्या में आमजन ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
प्रोजेक्ट एवं प्रशासनिक अधिकारी राणीसर प्लांटेशन साईट मैजर अनंत कुमार सिंह ने बताया कि प्रादेशिक सेना की 128वीं पैदल वाहिनी (ईटीएफ) के तत्वावधान में विशेष पौधारोपण अभियान के तहत रविवार को एक घंटे में कुल पांच लाख 19 हजार 310 पौधे लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज करवाया है।
उन्होंने बताया कि इसमें मिल्ट्री स्टेशन क्षेत्र में दो लाख 57 हजार 820, न्यू लिंक रोड़ राणीसर जैसलमेर में 01 लाख 70 हजार एवं देगराय माता मंदिर सांवता, हियागजी का मंदिर श्रीमोहनगढ़, वीरश्री सोढ़ा जी का मंदिर सलखा, सतीमाता मंदिर हमीरा व घोटारु साईट पर 91 हजार 490 पौधे लगाए गए।
उन्होंने बताया कि वर्ल्ड बुक ऑफ रिकार्ड लन्दन द्वारा ईटीएफ को इस वर्ल्ड रिकार्ड के लिए प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व असम सरकार के वन विभाग द्वारा 3 लाख 31 हजार पौधे 1 घंटे में लगाकर वर्ल्ड रिकार्ड दर्ज किया था।
बाद में एक घण्टे में पांच लाख से ज्यादा पेड़ लगाने का रिकार्ड बनने पर प्रावधिक वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स लंदन द्वारा मान्यता दी गई है। यह एक घंटे में एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक पौधे, एक घंटे में महिलाओं की एक टीम द्वारा लगाए गए सबसे अधिक पौधे और एक ही स्थान पर एक साथ सबसे अधिक लोगों द्वारा पौधे लगाने का रिकॉर्ड है।