दोदोमा। मध्य तंजानिया के सिंगिडा क्षेत्र में बुधवार तड़के एक बस के रेल इंजन से टकरा जाने से कम से कम 13 यात्रियों की मौत हो गई और अन्य 25 गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय पुलिस ने यह जानकारी दी।
सिंगिडा क्षेत्रीय पुलिस कमांडर स्टेला मुताहिबिरवा ने आशंका जताई की मृतकों की संख्या बढ़ सकती है। उन्होंने कहा कि घायल 25 यात्रियों में से अधिकांश की हालत गंभीर बनी हुई है। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के समय बस में 57 यात्री सवार थे। बस व्यावसायिक केंद्र दार एस सलाम से म्वांजा जा रही थी।
पुलिस कमांडर मुताहिबिरवा ने कहा कि स्थानीय समयानुसार आज तड़के पांच बजे यात्रियों से भरी बस एक रेलवे क्रॉसिंग पर लोकोमोटिव (इंजन) से टकरा गई। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बस चालक लापरवाही से बस चला रहा था और ट्रेन के आने से पहले रेलवे क्रॉसिंग से बस निकालने का प्रयास कर रहा होगा।