गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में डंपर से टकराने के बाद यात्री बस में लगी आग से हुए भीषण हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई। बस में सवार 15 यात्रियों की जिला अस्पताल में स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है, ऐसे में मृतकों की संख्या अभी और बढ़ने की लगातार आशंका बनी हुई है।
बजरंगगढ़ पुलिस सूत्रों ने बताया कि बीती रात लगभग साढ़े आठ बजे दुर्घटना का शिकार हुई ये बस गुना से आरोन जा रही थी और सेमरी गांव के पास सामने से आ रहे डंपर से टकरा गई। इस वजह से बस पलट गई और उसमें आग लग गई। हादसे में बस में सवार 12 यात्रियों और डंपर चालक की जिंदा जलने से मौत हो गई। बस में लगभग 30 यात्री सवार थे, उनमें से 15 की स्थिति अभी भी जिला अस्पताल में बेहद गंभीर बनी हुई है।
वहीं मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृत यात्रियों के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए घायलों के बेहतर इलाज के निर्देश गुना जिला प्रशासन को दिए हैं।
डॉ यादव ने कहा कि प्रत्येक मृत यात्री के आश्रितों को चार चार लाख रुपए और गंभीर रूप से घायल यात्रियों को पचास पचास हजार रुपए की सहायता राशि प्रदान की जाएगी। उन्होंने परिवहन विभाग से कहा कि मामले की जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाए और इस तरह की घटना की पुनरावृत्ति नहीं होना चाहिए।
बस में लगभग तीस यात्रियों के सवार होने की जानकारी सामने आई है। कुछ यात्रियों ने हादसे के बाद बस से जैसे तैसे निकलकर स्वयं को बचाया। कुछ लोगों को वहां मौजूद लोगों ने पुलिस की मदद से बस से बाहर निकाला।
मुख्यमंत्री मोहन यादव जाएंगे गुना
भोपाल। मध्यप्रदेश के गुना जिले में हुए भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हादसे के कारणों की समीक्षा के लिए गुना जाएंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव आज सुबह भोपाल से गुना के लिए रवाना होंगे। इसके पहले वे आज मंत्रालय में पीडब्लूडी और कृषि विभाग की समीक्षा बैठक लेने वाले थे, लेकिन अब वे गुना जाकर स्थितियों की समीक्षा करेंगे।
गुना में डंपर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 5 यात्रियों के जलने की आशंका