इस्लामाबाद। पाकिस्तान के पूर्वी पंजाब प्रांत के चकवाल जिले में शनिवार को एक यात्री बस के पलट जाने से कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक लोग घायल हो गए।
राष्ट्रीय राजमार्ग और मोटरवे पुलिस के उप महानिरीक्षक मुहम्मद यूसुफ मलिक ने समाचार एजेन्सी शिन्हुआ को बताया कि दुर्घटना जिले के कल्लार कहार इलाके के पास मोटरवे पर हुई जब बस के चालक ने ब्रेक फेल होने के कारण वाहन से नियंत्रण खो दिया, जिसके कारण यह दुखद दुर्घटना हुई। दुर्घटनाग्रस्त बस इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी।
अधिकारी ने बताया कि हादसे में जान गंवाने वाले लोगों में कम से कम पांच महिलाएं और तीन बच्चे शामिल हैं। सूचना मिलने पर पुलिस और बचावकर्मी घटनास्थल पर पहुंचे और घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे पर संज्ञान लेते हुए प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने कीमती जिंदगियों के नुकसान पर गहरा दुख और शोक व्यक्त किया। उन्होंने दुर्घटना की विस्तृत रिपोर्ट मांगी और संबंधित अधिकारियों को घायलों को सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का निर्देश दिया।