पोरबंदर। गुजरात के आतंकवाद निरोधी दस्ता (एटीएस), भारतीय तट रक्षक और नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) दिल्ली की टीम ने पोरबंदर के निकट समुद्र में पाकिस्तानी नाव और 14 पाकिस्तानी लोगों को 86 किलो हेरोइन के साथ पकड़ा है। पकड़ी गई हेरोइन की अंतरराष्ट्रीय बाजार में अनुमानित कीमत 602 करोड़ रुपए है।
एटीएस सूत्रों ने रविवार को बताया कि एटीएस के पुलिस अधीक्षक केके पटेल को सूचना मिली थी कि पाकिस्तानी ड्रग माफिया हाजी असलम उर्फ बाबू बलोच द्वारा पाकिस्तान के कराची बंदरगाह से एक पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव अल-रझा में कुछ अवैध हेरोइन या मेथामफेटामाइन लोड करके 25 अप्रैल की रात से 26 अप्रैल की सुबह के दौरान पोरबंदर के पास आईएमबीएल के निकट भारतीय जलक्षेत्र में आने वाली है।
यह ड्रग्स तमिलनाडु के लोगों के माध्यम से श्रीलंकाई ड्रग माफिया तक पहुंचाया जाएगा। यह पाकिस्तानी नाव अपनी नाव के रेडियो पर अपने कॉल साइन अली के नाम से भारतीय जहाज को अपने कॉल साइन हैदर का पासवर्ड साझा कर भारतीय जहाज तक ड्रग्स पहुंचाने वाली है।
उन्होंने बताया कि उपरोक्त ख़ुफ़िया जानकारी इंडियन कोस्ट गॉर्ड और एनसीबी (ऑप्स) दिल्ली के साथ साझा करने और संयुक्त अभियान चलाने का निर्णय लिया गया। अल्प समय सीमा को ध्यान में रखते हुए एटीएस गुजरात पीआई एनआर ब्रह्मभट्ट और पीएसआई एमएन पटेल सहित इंडियन कोस्ट गॉर्ड की एक टीम पोरबंदर से 180 नोटीकल माइल दूर आईएमबीएल की ओर पहुंची।
26 अप्रैल की सुबह निगरानी के दौरान जब उपरोक्त सूचना वाली एक संदिग्ध नाव दिखी तो उन्होंने तुरंत इस नाव में पकड़ने का प्रयास किया, इस दौरान नाव पर सवार लोग कुछ संदिग्ध पैकेटों को समुद्र में फेंक रहे थे और नाव को खतरनाक तरीके से ऑपरेशन टीम की नाव पर चढ़ाने का प्रयास किया गया जिससे ऑपरेशन टीम को गोलीबारी करने के लिए मजबूर होना पड़ा और पाकिस्तानी मछली पकड़ने वाली नाव पर गोलीबारी करने पर एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
इसके बाद ऑपरेशन टीम ने संदिग्ध पाकिस्तानी नाव पर चढ़कर तलाशी ली, इस दौरान नाव पर सवार 14 लोगों को पकड़ लिया गया और जख्मी हुए नाव के केप्टन पाकिस्तान के बलुचिस्तान निवासी नजीर हुसैन को इमरजेंसी उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराने का प्रयास किया गया, जिसका उपचार फिलहाल जारी है।
इस दौरान गुजरात एटीएस, पोरबंदर एसओजी, भारतीय तट रक्षक और एनसीबी (ऑप्स), दिल्ली की अन्य टीमें मौके पर पहुंच गईं और अभियान में शामिल हुई। इस दौरान उपरोक्त पाकिस्तानी लोगों के कब्जे वाली नाव से 78 पैकेटों में कुल 86 किलोग्राम मादक पदार्थ बरामद हुआ। बरामद हुआ मादक पदार्थ पोरबंदर समुद्र तट पर लाया गया, जो प्रथम दृष्टया हेरोइन प्रतीत होता है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इसकी अनुमानित कीमत 602 करोड़ रुपए है। इस कार्रवाई के दौरान देवभूमि द्वारका एसओजी और जामनगर एसओजी की भी मदद ली गई है।