जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि भारतीय जनता पार्टी की लापरवाही की वजह से मणिपुर में अभी तक 142 लोगों की मौत हो चुकी है।
गहलोत ने गुरुवार को सोशल मीडिया के माध्यम से यह आरोप लगाते हुए कहा कि अत्यंत दुख की बात है कि मणिपुर में हिंसा बंद होने का नाम नहीं ले रही। इससे पूरा देश चिंतित है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए महिलाओं की सुरक्षा और सम्मान से बढ़कर कुछ भी नहीं है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि जोधपुर में भयानक गैंग रेप के बाद तीन आरोपियों को महज दो घण्टे में गिरफ्तार कर लिया गया जबकि भाजपा को मणिपुर की शर्मनाक घटना में सिर्फ एक आरोपी को पकड़ने में 77 दिन लग गए।
उन्होंने कहा कि अपराध पर जवाब देने का समय, कांग्रेस का दो घण्टा, भाजपा का 77 दिन। उन्होंने कहा कि मणिपुर को देख कर राजस्थान में लोग पूछ रहे हैं कि भाजपा की सरकारों को कानून व्यवस्था चलाना क्यों नहीं आता।
उधर, कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने पत्रकारों से बातचीत में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मणिपुर घटना पर बयान पर कहा कि राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है, इसलिए लक्ष्य करके इस तरह के बयान दिए जा रहे हैं।
उन्होंने सलाह देते हुए कहा कि पहले अपनी पार्टी को एकजुट करने का काम करें। उन्होंने कहा कि राजस्थान में चुनाव आ रहे हैं तो राज्य के दौरे कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मणिपुर में हुई घटना से देश पूरी दुनियां में शर्मसार हुआ है। उन्होंने कहा कि देश के प्रधानमंत्री विदेश में घूम रहे हैं, मणिपुर 140 दिन से जल रहा है।