मनागुआ। निकारागुआ के उपराष्ट्रपति रोसारियो मुरिलो ने कहा कि ने मध्य निकारागुआ के माटागलपा में शनिवार को एक सड़क दुर्घटना में कम से कम 16 लोगों की मौत हो गई जबकि 26 अन्य लोग घायल हो गए। उन्होंने स्थानीय टेलीविजन चैनल 4 से कहा कि मृतकों में कई बच्चे भी शामिल हैं।
यह दुर्घटना शनिवार सुबह हुई जब लगभग 70 यात्रियों को लेकर जा रही एक बस रैंचो ग्रांडे नगरपालिका में मानसेरा नदी पुल की बाड़ से टकरा गई। माटागाल्पा के राजनीतिक सचिव पेड्रो हसलाम ने कहा कि हम माटागाल्पा शहर में हुई इस त्रासदी से बहुत दुखी हैं। हसलाम ने कहा कि माटागल्पा के सरकारी अधिकारी, स्वास्थ्य मंत्रालय, राष्ट्रीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की टीम पीड़ितों की देखभाल के लिए घटनास्थल पर मौजूद हैं।
दक्षिणी ब्राजील में हुई विमान दुर्घटना में 5 लोगों की मौत
ब्राजील के साओ पाउलो राज्य के एक रिहायशी इलाके में शनिवार को एक विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया, जिसमें एक नाबालिग सहित पांच लोगों की मौत हो गई। यह जानकारी सिन्हुआ ने स्थानीय मीडिया के हवाले से रविवार को दी।
खबरों के अनुसार, दमकलकर्मियों ने यह स्पष्ट नहीं किया है कि सभी पीड़ित विमान में यात्रा कर रहे थे या नहीं, जो आकार में छोटा था। यह एकल इंजन वाला आरवी-10 विमान था जिसमें एक पायलट सहित चार लोगों के बैठने की जगह थी।
इंडोनेशिया में इस्पात कारखाने में विस्फोट, 12 की मौत
इंडोनेशिया के सुलावेसी प्रांत में रविवार को एक इस्पात कारखाने में हुए विस्फोट में 12 लोगों की मौत हो गई जबकि कई अन्य लोग घायल हो गए। यह जानकारी सिन्हुआ ने स्थानीय मैट्रो टीवी के हवाले से दी।