बगदाद। इराकी सरकार ने शनिवार को कहा कि पश्चिमी इराक में अर्धसैनिक हश्द शाबी बलों पर अमेरिकी हवाई हमलों में नागरिकों सहित 16 लोग मारे गए और 25 अन्य घायल हो गए।
अमरीकी हवाई हमलों को ‘घोर आक्रामकता’ करार देते हुए इराक सरकार के प्रवक्ता बसीम अल अवदी ने सरकारी इराकी समाचार एजेंसी (आईएनए) को बताया कि अमेरिकी प्रशासन ने इराक की संप्रभुता का उल्लंघन किया जब उसके विमानों ने आकाशत और अल-कैम क्षेत्र तथा इसके साथ ही हमारे सुरक्षा बलों पर हवाई हमले किए।
अल-अवदी ने उन रिपोर्टों का भी खंडन किया जिनमें दावा किया गया था कि सरकार और अमेरिका के बीच समन्वय था। आईएनए के अनुसार हवाई हमलों के बारे में प्रशासन ने इस बात पर जोर दिया कि ये रिपोर्टें अंतरराष्ट्रीय जनता की राय को गुमराह करने और इस अपराध के लिए कानूनी जिम्मेदारी से बचने के उद्देश्य से एक झूठा दावा है।
उन्होंने यह भी कहा कि सरकार का मानना है कि इराकी धरती पर अंतरराष्ट्रीय गठबंधन बलों की मौजूदगी इराक में सुरक्षा और स्थिरता के लिए खतरा बन गई है तथा क्षेत्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय संघर्षों में इराक को शामिल करने का औचित्य बन गया है।
अल-अवदी ने चेतावनी दी कि हालिया हवाई हमलों ने इराक और क्षेत्र में सुरक्षा को रसातल के कगार पर पहुंचा दिया है। उन्होंने कहा कि इराक ने अपनी भूमि को हिसाब-किताब चुकाने का अखाड़ा बनाने से इनकार कर दिया है।
अमरीकी सेंट्रल कमांड ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि अमरीकी सेना ने ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड्स कोर (आईआरजीसी) और संबद्ध मिलिशिया समूहों के खिलाफ इराक तथा सीरिया में 85 से अधिक ठिकानों पर हवाई हमले किए। अमरीकी हवाई हमले ईरान समर्थित मिलिशिया के हालिया हमलों के जवाब में हुए।