मुंबई। मुंबई के उपनगर भांडुप पश्चिम इलाके में कई वाहनों को क्षतिग्रस्त करने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक नाबालिग को गिरफ्तार किया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार 16 वर्षीय आरोपी ने बेस्ट बस, कई ऑटोरिक्शा और एक पानी के टैंकर को तलवार मारकर क्षतिग्रस्त कर दिया, जिसे पुलिस ने आज एक बस चालक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर हिरासत में ले लिया।
पुलिस ने कहा कि नाबालिग को हिस्ट्रीशीटर के रूप में जाना जाता है और पिछले साल उसी थाना में हत्या के प्रयास सहित तीन अपराध उसके खिलाफ दर्ज किए गए थे। हमले के समय बस के अंदर यात्री मौजूद थे।
रिपोर्ट के अनुसार आरोपी ने अपने चाचा द्वारा डांटे जाने के बाद गुस्से में यह कृत्य किया। बस चालक की शिकायत के आधार पर भांडुप पुलिस ने नाबालिग के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 109(1) (हत्या का प्रयास), 324(5) (एक लाख रुपए या उससे अधिक का नुकसान पहुंचाने वाली शरारत), 126(2) (गलत तरीके से रोकना), 351(3) (आपराधिक धमकी) और 352 (शांति भंग करने के इरादे से जानबूझकर अपमान करना) के साथ-साथ सार्वजनिक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम और भारतीय शस्त्र अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार, घटना शनिवार को अपराह्न 3:10 बजे से 3:25 बजे के बीच मिनिलैंड सोसाइटी, टैंक रोड, भांडुप पश्चिम में घटित हुई। पुलिस ने बताया कि आरोपी खेल रहा था, तभी उसका चाचा आया और उसे किसी अज्ञात बात पर डांटा। गुस्से में आकर किशोर चला गया और तलवार लेकर लौटा तथा उस सड़क पर पहुंच गया, जहां से बेस्ट बस गुजर रही थी।
उसने बस चालक को धमकाया, उसे गाड़ी चलाने से रोका और गाली-गलौज करते हुए वाहन की खिड़कियों पर तलवार से वार किया। बस को हुए नुकसान का अनुमान 70,000 रुपए लगाया गया है। इसके बाद आरोपी ने पास में खड़े कई ऑटोरिक्शा और एक पानी के टैंकर को नुकसान पहुंचाया। बस चालक ध्यानेश्वर राठौर ने भांडुप पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद मामला दर्ज किया गया।