शाहजहांपुर। उत्तर प्रदेश में शाहजहांपुर जिले थाना खुटार क्षेत्र में एक नाबालिग द्वारा युवती के साथ दुष्कर्म की घटना प्रकट किया है।
पुलिस क्षेत्राधिकार पुवायां निष्ठा उपाध्याय ने शुक्रवार को बताया कि थाना खुटार क्षेत्र के एक गांव में रहने वाली 20 वर्षीय युवती बुधवार रात में अपने परिजनों के साथ सो रही थी कि तभी पड़ोस में ही रहने वाला 17 वर्षीय आरोपी महिला के घर में घुस आया और सो रही युवती का मुंह दबाकर उसे अपने घर पर उठा ले गया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद आरोपी ने उसके साथ अपने ही घर में युवती के साथ दुष्कर्म किया। युवती जब आरोपी के चुंगल से छोटी तो परिजनों को घटना की जानकारी दी तब परिजन बृहस्पतिवार को थाने आए। पुलिस ने मामले में देर रात आरोपी के विरुद्ध दुष्कर्म की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।
उपाध्याय ने बताया कि महिला को चिकित्सीय परीक्षण के लिए भेज दिया गया है वहीं आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।