अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिला पुलिस ने मोबाइल ट्रेसिंग अभियान में 35 लाख रुपए मूल्य के मोबाइल फोन बरामद कर उनके मालिक को सुपुर्द किए हैं।
पुलिस अधीक्षक देवेंद्र कुमार विश्नोई ने पत्रकारों को बताया कि जिले भर से मोबाइल फोन चोरी और गुम होने के दर्ज प्रकरणों के मद्देनजर पुलिस की ओर से जिले के सभी थानों के माध्यम से मोबाइल ट्रेसिंग अभियान चलाया गया, जिसमें पुलिस को 176 विभिन्न कम्पनियों के महंगे मोबाइल फोन बरामद हुए, जो करीब 35 लाख मूल्य कीमत के हैं।
उन्होंने बताया कि पुलिस की साइबर सेल की सतर्कता से मोबाइल फोन ट्रेस हो सके और अब पुलिस बरामद मोबाइल के मालिक को ढूंढ कर उन्हें मोबाइल लौटने का काम भी कर रही है।
उल्लेखनीय है कि पुलिस ने आज ही छह मोबाइल मालिकों को चिह्नित कर उन्हें उनके मोबाइल लौटा दिए हैं, शेष को भी तकनीक के जरिये वास्तविक मालिक को ढ़ूंढ कर मोबाइल लौटाए जाएंगे।