![इटावा में ट्रेन लूटकांड का पर्दाफाश इटावा में ट्रेन लूटकांड का पर्दाफाश](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/12/panisment.jpg)
इटावा | उत्तर प्रदेश के इटावा में दिल्ली हावडा रेलमार्ग पर भर्थना रेलवे स्टेशन के पास आठ दिनों पूर्व अवध एक्सप्रेस में हुई लूटपाट के मुख्य आरोपी को राजकीय रेलवे पुलिस ने लूट गये सामान साथ गिरफतार किया है।
इटावा राजकीय रेलवे पुलिस के उपाधीक्षक रविकांत पाराशर ने शुक्रवार को यहॉ बताया कि पकड़े गए आरोपी के पास से लूटा गया एक बैग के अलावा एक तमंचा, दो घड़ी तथा एक मोबाइल भी बरामद हुआ है। घटना के बाद से आरोपियों की तलाश में जीआरपी के अलावा आगरा की सर्विंलांस टीम भी लगी हुई थी।
गौरतलब है कि 27/28 फरवरी की रात गोरखपुर से बांद्रा जा रही गाड़ी संख्या 19038 अप अवध एक्सप्रेस की जनरल बोगी से भरथना स्टेशन पर यात्री प्रयागराज निवासी ओमप्रकाश द्विवेदी कुशीनगर के राजापकड़ से लूटपाट की गई थी।
जिसका मुकदमा जीआरपी थाने में दर्ज कराया था। घटना के बाद पुलिस अधकीक्षक रेलवे ने घटनास्थल का दौरा कर जीआरपी इंस्पेक्टर को जल्द से जल्द अभियुक्तों की गिरफ्तारी के निर्देश दिए थे।
कानपुर में दरोगा की बेटी से गैंगरेप करने वाले चारों आरोपी अरेस्ट