Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एक बार एक आदमी अपने बीमार बेटे से हाल-चाल पूछने.... - Sabguru News
होम Humor एक बार एक आदमी अपने बीमार बेटे से हाल-चाल पूछने….

एक बार एक आदमी अपने बीमार बेटे से हाल-चाल पूछने….

0
एक बार एक आदमी अपने बीमार बेटे से हाल-चाल पूछने….
teacher student jokes august month
teacher student jokes august month
teacher student jokes august month

एक बार एक जज ने महिला से पूछा, “आप अपने पति से तलाक क्यों लेना चाहती है?”

सवाल सुन महिला ने जवाब दिया, “जज साहब यह मेरा पति रात को दो बजे घर आया, इसने बुरी तरह शराब पी रखी थी तो मैंने इसके जूते उतारे, कपड़े बदलवाए, खाना खिलाया, सुलाने लगी तो यह मुझसे बोला, “तुम मुझे इतना प्यार करती हो रंजना?”

यह सुन जज ने कहा, “लेकिन यह तो तलाक की कोई वजह नही हुई!”

जज की बात सुन महिला जवाब देती है, “बिल्कुल है जज साहब क्योंकि मेरा नाम रंजना नही, निर्मला है!”


एक व्यक्ति सुनसान सड़क पर चला जा रहा था।

अचानक एक चोर ने उसे पकड़ लिया।

उस व्यक्ति ने गिड़गिड़ाते हुए कहा – देखो, मुझे छोड़ दो, अगर मैं खाली जेब घर गया तो मेरी पत्नी मुझे घर से बहार निकाल देगी।

चोर ने उसकी जेब में हाथ डालते हुए कहा – अगर मैं खाली हाथ गया तो मरी पत्नी कच्चा चबा जाएगी।


एक बार एक आदमी अपने बीमार बेटे से हाल-चाल पूछने अस्पताल गया।

वह कमरे के बाहर पहुंचा ही था कि एक सुन्दर लड़की अन्दर से निकली और बाहर की तरफ चली गई।

जब वह अन्दर गया तो उसने बेटे के माथे पर हाथ फेरते हुए पूछा – क्या हाल है बरखुरदार ?

बेटे ने बताया – बुखार ने अभी-अभी पीछा छोड़ा है।

पिता ने कहा – हां, अभी-अभी मैंनें उसे बाहर जाते हुए देखा।


शिक्षक: इंडिया गेट क्या है?
पप्पू: इंडिया गेट बासमती राइस है सर!

शिक्षक: चारमीनार क्या हैं?
पप्पू: चारमीनार सिगरेट है सर!

शिक्षक: ताजमहल क्या है?
पप्पू: ताजमहल चाय की पत्ती है सर!

शिक्षक: हरामखोर, फालतू उत्तर देकर राष्ट्रीय स्मारकों का अपमान करता है! कल अपने पिताजी का Signature लेकर ही स्कूल आना!
पप्पू: ओके सर!

(दूसरे दिन शिक्षक टेबल की और देखते हुये)

शिक्षक: पप्पू, ये व्हिस्की का बोतल किस लिए लाया तू?
पप्पू: सर, आपने ही तो कल कहा था, पिताजी की Signature लाने के लिये इसीलिए मैं आपके लिए, उनकी Signature की पूरी बोतल ही ले आया!

(शिक्षक ने खुशी के आँसू बहाते हुए, पप्पू को अपनी बाहों में भर लिया)