नई दिल्ली। सरकारी विमान सेवा कंपनी एयर इंडिया इजराइल के तटीय शहर तेल अवीव के लिए 22 मार्च से सेवा शुरू करेगी, जो सऊदी अरब के वायु क्षेत्र से होकर गुजरेगी। सऊदी अरब ने पहली बार किसी उड़ान को अपने वायु क्षेत्र से होकर इजरायल जाने की अनुमति दी है।
एयर इंडिया के एक प्रवक्ता ने बताया कि तेल अवीव के लिए यह पहली उड़ान है जो सप्ताह में तीन दिन होगी। यह मंगलवार, गुरुवार और रविवार को दिल्ली से रवाना होगी, जबकि अगले दिन यानी बुधवार, शु्क्रवार और सोमवार को दिल्ली वापस आएगी।
विमान दिल्ली से शाम 4.50 बजे रवाना होगा और स्थानीय समयानुसार रात 8.25 बजे तेल अवीव में उतरेगा। वहाँ से स्थानीय समायानुसार रात 10.15 बजे रवाना होकर सुबह नौ बजे दिल्ली हवाईअड्डे पर उतरेगा।
प्रवक्ता ने बताया कि यह उड़ान सऊदी अरब होकर इजराइल जाएगी। सऊदी अरब ने पहली बार इजरायल जाने वाली किसी उड़ान को अपने वायु क्षेत्र से गुजरने की अनुमति दी है। इससे यात्रियों का काफी समय बचेगा और एयरलाइंस को ईंधन तथा शुल्क के मद में काफी बचत होगी।