Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
एससी-एसटी एक्ट बदलाव पर दलित समुदाय ने किया उग्र प्रदर्शन - Sabguru News
होम UP Ghaziabad एससी-एसटी एक्ट बदलाव पर दलित समुदाय ने किया उग्र प्रदर्शन

एससी-एसटी एक्ट बदलाव पर दलित समुदाय ने किया उग्र प्रदर्शन

0
एससी-एसटी एक्ट बदलाव पर दलित समुदाय ने किया उग्र प्रदर्शन

गाजियाबाद/नोएडा उच्चतम न्यायालय द्वारा अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (एससी/एसटी) अधिनियम में किए गए बदलाव को लेकर दलित समुदाय से जुड़े लोगों ने आज पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में उग्र प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने गाजियाबाद और गौतम बुद्ध नगर जिले के विभिन्न इलाकों नोएडा- ग्रेटर नोएडा में सड़क पर प्रदर्शन कर यातायात जाम किया और कुछ स्थानों पर रेलवे यातायात को भी बाधित किया गया। उग्र प्रदर्शन की सूचना के बाद राज्य सरकार ने एहतियातन सुरक्षा बलों को सतर्क रहने के लिए परामर्श जारी किया है।

जानकारी के अनुसार एससी-एसटी एक्ट को लेकर दलित समुदाय से जुड़े संगठनों ने सुबह बंद का एलान किया था। इसके बाद समुदाय से जुड़े लोग सड़कों पर उतर आए। लोगों ने दिल्ली गाजियाबाद मुख्य रेल मार्ग को गौशाला अंडरपास के नजदीक अवरुद्ध कर दिया। दलित आंदोलन के चलते रेल यातायात जाम होने से कई रेलगाड़ियां प्रभावित रही और कई गाड़ियों को गाजियाबाद से बाहर कई घंटों तक खड़ा रखा गया। इसके बाद लोगों ने शहर के मुख्य बाजारों को जबरन बंद कराने का प्रयास किया। इसी संबंध में कुछ लोग कौशांबी मेट्रो स्टेशन के नजदीक सड़क पर जमा हो गए और उग्र प्रदर्शन करने लगे। दलित समुदाय से जुड़े लोगों ने नोएडा के अट्टा चौक और ग्रेटर नोएडा के परी चौक समेत विभिन्न स्थानों पर उग्र प्रदर्शन किया।