Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
घरेलू उपाय जिनकी मदद से चेहरे को दिलाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा - Sabguru News
होम Health Beauty And Health Tips घरेलू उपाय जिनकी मदद से चेहरे को दिलाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा

घरेलू उपाय जिनकी मदद से चेहरे को दिलाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा

0
घरेलू उपाय जिनकी मदद से चेहरे को दिलाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा
with the help of these Home remedies Blackheads getting rid of the face
with the help of these Home remedies Blackheads getting rid of the face
with the help of these Home remedies Blackheads getting rid of the face

घरेलू उपाय जिनकी मदद से चेहरे को दिलाए ब्लैकहेड्स से छुटकारा | बेदाग चेहरा से छुटकारा पाने के लिए हम क्या कुछ नहीं करते हैं। चेहरे पर लगे दाग से कौन नहीं परेशान है? ऐसे ही कुछ दाग हमारे नाक पर पाए जाते हैं, जिन्हें हम ब्लैकहेड कहते हैं। ये हमारे नाक पर लगे छोटे पोर्स होते हैं जो गंदगी के कारण काले नज़र आते हैं।लोगों को अक्सर लगता है कि इन कारणों के कारण, ब्लैकहेड्स को ठीक करना शायद असम्भव है। घर पर ही फेस मास्‍क बना कर उससे चेहरे को स्‍क्रब करें, जिससे गंदगी और डेड सेल्‍स निकल जाए लेकिन नीचे कुछ ऐसे घरेलू नूस्के दिए गए हैं, जिन्हें अपनाकर आप इन दागों से राहत पा सकते हैं।

*ओट्स-

ओट्स को पीस कर पाउडर बना कर उसमें दूध मिला कर स्‍क्रब तैयार कीजिये। इससे आपके ब्‍लैकहेड्स साफ हो जाएंगे।

*भाप लेना-

गरम पानी का भाप लेने से हमारे त्वचा के पोर्स खुल जाते हैं, जिससे हम ब्लैकहेड्स को आसानी से साफ कर सकते हैं। इस नुस्के को हम हफ्ते में 1 बार अपना सकते हैं।

*ओट्स-

ओट्स को पीस कर पाउडर बना कर उसमें दूध मिला कर स्‍क्रब तैयार कीजिये। इससे आपके ब्‍लैकहेड्स साफ हो जाएंगे।

*दही-

दही को शहद और बेसन के साथ मिक्‍स कीजिये। इस गाढे पेस्‍ट से चेहरे की मसाज कीजिये। सूखने के बाद स्‍क्रब कर के इसे धो लीजिये।

*नींबू-

नींबू के छिलके से चेहरे को हल्‍का हल्‍का रगड़े। इससे वाइटहेड और ब्‍लैकहेड दोनों ही साफ होगें

*संतरे का सूखा छिलका-

संतरे के सूखे छिलके का पाउडर बना कर उसमें दूध और शहद मिलाइये। पेस्‍ट को चेहरे पर लगा कर सूखने दीजिये और बाद में स्‍क्रब कर के निकाल लीजिये।

*बेकिंग सोडा-

बेकिंग सोडा को पानी के साथ मिला कर पेस्‍ट बनाएं। अपने गीले चेहरे को इस पेस्‍ट से गोलाई में मसाज करें।

*बेसन-

बेसन को दूध और नींबू डाल कर पेस्‍ट बनाइये। इस मास्‍क को चेहरे पर लगाने से ब्‍लैकहेड निकल जाएगा।

*अंडा-

अंडे को फेंट कर उसमें शहद मिलाइये और चेहरे पर फेस मास्‍क की तरह लगाइये। सूख जाने पर चेहरे को ठंडे पानी से धो लीजिये।