अजमेर। जिले के कर्मचारियों के जीपीएफ अंशदान में गेप्स की पूर्ति कर उन्हें ऑनलाइन किया जाएगा। राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग की संयुक्त निदेशक रेखा शर्मा ने बताया कि विभाग द्वारा समस्त कार्मिकों केजीपीएफ खाते को ऑनलाइन करने से पूर्व अंशदान के गेप्स की पूर्ति की जाएगी।
इसके प्रथम चरण में आगामी पांच वर्षों में सेवानिवृत होने वाले कार्मिकों के जीपीएफ खातों को पूर्ण किया जाएगा। इसके लिए संबंधित खातेदार कार्मिक तथा उनके आहरण एवं वितरण अधिकारी राज्य बीमा एवं प्रावधायी निधी विभाग के जिला कार्यालयों से समन्वय स्थापित कर मार्च माह तक समस्त गेप्स की पूर्ति करवा सकते है।
इस संबंध में कटौति पत्र, जीए-55 ए एवं खातेदार की पासबुक जिला कार्यालय में उपलब्ध करवानी होगी। इससे कार्मिक की सेवानिवृति पर एक मुश्त सम्पूर्ण भुगतान किया जाना संभव हो पाएगा।
उन्होंने बताया कि पै मेनेजर से ऑनलाइन वेतन प्राप्त करने वाले कार्मिकों एक जनवरी 2012 के पश्चात की कटौती ऑनलाइन उपलब्ध है। ऎसे कार्मिकों का पदस्थापन से 31 मार्च 2012 तक का लेजर ऑनलाइन किया जाएगा। इनके बीच के गेप्स को भी पूर्ण किया जाएगा।