Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
UP उपचुनाव: प्रचार वाहन सीज होने पर सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे नेता जी - Sabguru News
होम Headlines UP उपचुनाव: प्रचार वाहन सीज होने पर सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे नेता जी

UP उपचुनाव: प्रचार वाहन सीज होने पर सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे नेता जी

0
UP उपचुनाव: प्रचार वाहन सीज होने पर सड़क पर फूट-फूटकर रोने लगे नेता जी
Netaji started crying on the road when the promotional vehicle was seized
Netaji started crying on the road when the promotional vehicle was seized
UP by-election Netaji started crying on the road when the promotional vehicle was seized

उत्तर प्रदेश घोसी कोतवाली गेट पर गुरुवार की सुबह लगभग 11 बजे कांग्रेस प्रत्याशी का प्रचार वाहन सीज कर दिया गया। विधानसभा चुनाव के तहत प्रचार के दौरान गाड़ी जब्त होने के बाद नेता जी भावुक हो गए और सड़क पर ही रोना शुरू कर दिया। नेता जी के आंसू देखकर कार्यकर्ताओं का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया।

दरअसल घोसी उपचुनाव में आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए पाए जाने पर कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव का प्रचार वाहन सीज कर दिया गया। वाहन पर मानक के विपरीत बड़े आकार का झंडा एवं डिक्की में प्रचार सामग्री को देख वाहन सीज किए जाने को कहा। उक्त वाहन को लेकर टीम कोतवाली गेट पर पहुंची ही थी कि जानकारी पाकर कांग्रेस के सैकड़ों समर्थक आ जुटे। जिसके बाद राजमंगल यादव सड़क पर आ गए और फूट-फूटकर रोने लगे।

कांग्रेस प्रत्याशी राजमंगल यादव एवं उनके सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा का वाहन न चेक किए जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। मौके पर पहुंचे उडऩदस्ता मजिस्ट्रेट ने भाजपा के वाहन को भी सीज कर दिया। दोनों दलों के वाहन सीज कर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद स्थिति सामान्य हुई।