Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
मुकेश मोदी बने देलवाड जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष - Sabguru News
होम Latest news मुकेश मोदी बने देलवाड जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

मुकेश मोदी बने देलवाड जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष

0
मुकेश मोदी बने देलवाड जैन मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष
Dilwara Jain Temples, Mt. Abu, Rajasthan
Dilwara Jain Temples, Mt. Abu, Rajasthan

सिरोही। माउण्ट आबू के देलवाडा में स्थित विश्व विख्यात देलवाडा जैन तीर्थ का संचालन करने वाली ‘‘ के. पी. पेढी ’’ के चुनावो मे आदर्श क्रेडिट को-आॅपरेटिव सोसायटी के संस्थापक मुकेश मोदी को सर्वसम्मति से 5 वर्ष के लिए अध्यक्ष निर्वाचित किया गया है। इसके बाद मोदी ने अपनी कार्यकारिणी की भी घोषणा कर दी।
मुकेश मोदी द्वारा सोमवार को घोषित अपनी कार्यकारिणि में लालचंद गांधी को उपाध्यक्ष, मोहनलाल बोबावत को सचिव, धनराज शाह को विŸासचिव , निरजंन कुमार नानावटी को कोषाध्यक्ष, एवं अमृतलाल ए सिंघी को सह कोषाध्यक्ष मनोनित किया है। सिरोही जैन समाज की ओर से इसमें कमलेष मोदी, पारसमल सिंघी, राजेश सिंघी, अमृतलाल हरण, दिगपाल कोठारी, रविन्द्र शाह, भीखमचंद जैन, दिनेश कांगटानी व प्रदीप गांधी को ट्रस्टी नियुक्त किया गया है।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेष मोदी ने अपनी कार्यकारणी मे राष्ट्रीय अल्पसंख्यक आयोग भारत सरकार के सदस्य सुनील सिंघी, एसबीआई से सेवानिवृत क्षेत्रीय प्रबन्धक दिनेष बोबावत एवं जीरावला पाष्र्वनाथ तीर्थ के मंत्री किषोर गांधी को सहवृत सदस्य के रूप मे मनोनित किया है।
सेठ कल्याणजी परमानन्दजी पेढी (के पी पेढी) सिरोही जिले के अतिप्राचीन तीर्थ देलवाडा, मूगंथला, मीरपुर, बामणवाडा, बालदा, नया सानवाडा, सिवेरा एवं सिरोही षहर के मन्दिरों का प्रबन्धन करती है। इस नई कार्यप्रणाली में पेढी के पूर्व अध्यक्ष रहे अमृतलाल ए सिंघी, अमृतलाल हरण एवं निरजंन कुमार नानावटी पुनः सदस्य चुनकर आए हैं।

जैन समाज के पूर्व मुख्य टिलायत किशोर चैधरी के स्वेच्छा से कार्यमुक्त होने से उनके परिवार के ही दलपतराज चैधरी ने मुख्य टिलायत का कार्यभार ग्रहण कर नई कार्यकारणी को शपथ दिलवाई गई।
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मुकेष मोदी ने बताया कि नई टीम विश्व विख्यात देलवाडा तीर्थ सहित सभी प्राचीन तीर्थो पर आने वाले लाखो श्रद्धालुओ को आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर योजनाबद्ध तरीके से काम करने पर विशेष जोर देगी और तीर्थो के सर्वागीण विकास एवं धार्मिक अनुष्ठान नियमित हो इसके लिए काम करेगी।