Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1.32 lakh farmers filled application for crop loan forgiveness scheme - फसल ऋण माफी योजना के लिए 1.32 लाख किसानों ने भरे आवेदन - Sabguru News
होम Madhya Pradesh Bhopal फसल ऋण माफी योजना के लिए 1.32 लाख किसानों ने भरे आवेदन

फसल ऋण माफी योजना के लिए 1.32 लाख किसानों ने भरे आवेदन

0
फसल ऋण माफी योजना के लिए 1.32 लाख किसानों ने भरे आवेदन
1.32 lakh farmers filled application for crop loan forgiveness scheme
1.32 lakh farmers filled application for crop loan forgiveness scheme
1.32 lakh farmers filled application for crop loan forgiveness scheme

भोपाल । मध्यप्रदेश में जय किसान फसल ऋण माफी योजना का लाभ लेने के लिये प्रदेश के किसानों ने कल 1.32 लाख आवेदन पत्र जमा किये।

आधिकारिक जानकारी के मुताबिक योजना में अब तक 43 लाख 22 हजार 04 किसानों ने ग्राम पंचायतों में कर्ज माफी के आवेदन-पत्र जमा करवा दिये हैं। जमा हुए आवेदन-पत्रों में 54 प्रतिशत हरे, 38 प्रतिशत सफेद और 8 प्रतिशत गुलाबी आवेदन-पत्र हैं। किसानों के ऋण माफी आवेदनों में पिछले 24 घंटे में 3.83 लाख और अब तक 17.45 लाख किसानों के ऋण खाते पंच किये जा चुके हैं।

योजना में किसानों से कर्ज माफी के आवेदन-पत्र 5 फरवरी, 2019 तक प्राप्त किये जायेंगे। एक अनुमान के अनुसार लगभग 50 लाख कर्ज माफी आवेदन-पत्र जमा होने की संभावना है।