Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
1.6 lakh students to take exam in Kashmir amid restrictions - Sabguru News
होम Breaking कश्मीर में प्रतिबंधों के बीच 1.6 लाख छात्र देंगे परीक्षा

कश्मीर में प्रतिबंधों के बीच 1.6 लाख छात्र देंगे परीक्षा

0
कश्मीर में प्रतिबंधों के बीच 1.6 लाख छात्र देंगे परीक्षा
1.6 lakh students to take exam in Kashmir amid restrictions
1.6 lakh students to take exam in Kashmir amid restrictions
1.6 lakh students to take exam in Kashmir amid restrictions

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर को विशेष दर्जा देने संबंधी संविधान के अनुच्छेद 370 और 35 ए को पांच अगस्त को समाप्त किये जाने के बाद से अब तक कश्मीर घाटी में सभी शैक्षणिक संस्थानों के बंद रहने के बीच होने वाली 10वीं, 11वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षा में 1.6 लाख छात्रों के भाग लेने की संभावना है।

कश्मीर के मंडलीय आयुक्त बशीर अहमद खान ने पूरी घाटी में 29 अक्टूबर से शुरू होने वाली बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (बीओएसई) परीक्षाओं के सुचारु और सहज संचालन के लिए सक्रिय दृष्टिकोण और निकट समन्वय को अपनाने पर जोर दिया है।

अधिकारियों के माता-पिता को अपने बच्चों को शैक्षणिक संस्थानों में भेजने की अपील करने और अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से सभी कक्षाओं के लिए परीक्षाओं की घोषणा करने के बावजूद बुधवार को अधिकतर स्कूल और कॉलेज वीरान रहे, क्योंकि छात्र संस्थानों से दूर रहना पसंद कर रहे हैं। घाटी में लोग अनुच्छेद 370 को खत्म करने का विरोध कर रहे हैं।

एक अधिकारी ने कहा कि घाटी में 1502 केंद्रों पर आगामी बीओएसई परीक्षाओं में 1.6 लाख छात्र शामिल होंगे। उन्होंने कहा,“कक्षा 10वीं की परीक्षाएं 29 अक्टूबर से शुरू होंगी जिसमें 65000 उम्मीदवार 413 केंद्रों पर उपस्थित होंगे, जबकि कक्षा 12 वीं की परीक्षाएं 30 अक्टूबर से शुरू होंगी, जिसमें 633 केंद्रों पर 48000 छात्र परीक्षा देंगे।”

उन्होंने कहा कि 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 10 नवंबर से होंगी, जिसमें 47,000 उम्मीदवार 456 केंद्रों पर परीक्षा देंगे। उन्होंने कहा कि प्रत्येक परीक्षा केंद्र के आसपास आपराधिक दंड संहिता की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लगाया जाएगा।