Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
विश्व में करीब 3.44 करोड़ कोरोना संक्रमित, 10.26 लाख से अधिक की मौत - Sabguru News
होम World Asia News विश्व में करीब 3.44 करोड़ कोरोना संक्रमित, 10.26 लाख से अधिक की मौत

विश्व में करीब 3.44 करोड़ कोरोना संक्रमित, 10.26 लाख से अधिक की मौत

0
विश्व में करीब 3.44 करोड़ कोरोना संक्रमित, 10.26 लाख से अधिक की मौत
10.26 lakh deaths and 3.44 million infected with corona in world
10.26 lakh deaths and 3.44 million infected with corona in world
10.26 lakh deaths and 3.44 million infected with corona in world

वाशिंगटन/रियो डि जेनेरो/नई दिल्ली। वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से विश्वभर में करीब 3.44 करोड़ संक्रमित हैं और 10.26 लाख से अधिक लोगों की मौत हो गई है।

अमरीका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार विश्वभर में तीन करोड़ 44 लाख 97 हजार तीन सौ 81 लोग संक्रमित हो चुके है तथा अब तक 10 लाख 26 हजार सात सौ 17 लोगों की मौत हो चुकी है।

वैश्विक महामारी कोरोना वायरस से गंभीर रूप से जूझ रहे अमरीका में इसके संक्रमण से 2.08 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है तथा यह महामारी विकराल रूप ले चुकी है और अब तक 73.31 लाख से अधिक लोग इससे संक्रमित हो चुके हैं।

भारत में केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक संक्रमितों की कुल संख्या अब 64,73,545 हो गई है। पिछले 24 घंटों में 75,628 मरीज स्वस्थ हुए हैं, जिसके साथ ही अब तक कोरोना मुक्त होने वालों की संख्या 54,27,706 हो गई है।

संक्रमितों की तुलना में स्वस्थ होने वालों की संख्या कम होने से सक्रिय मामलों की संख्या 2]779 बढ़कर 9,44,996 हो गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 1069 मरीजों की मौत हो गयी जिससे संक्रमण से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 10,0842 हो गई है।

ब्राजील में अब तक लगभग 48.47 लाख से अधिक लोग इसकी चपेट में आ चुके हैं जबकि 1.44 लाख लोगों की मौत हो चुकी है। रूस में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 11.88 लाख हो गई है तथा 20,981 लोगों ने जान गंवाई है।

कोलंबिया ने कोरोना से प्रभावित होने के मामले में पेरू के पीछे छोड़ दिया है। यहां पर इस जानलेवा विषाणु से अब तक करीब 8.41 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 26,397 लोगों ने जान गंवाई है। पेरू में कोरोना महामारी का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है और यह कोरोना से संक्रमित होने के मामले में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

यहां इस वायरस से अब तक 8.18 से अधिक लाख लोग संक्रमित हुए हैं और 32,535 लोगों की मौत हो चुकी है। स्पेन कोरोना संक्रमितों की संख्या में सातवें स्थान पर आ गया है जहां यह संख्या 7.79 लाख हो गयी है। वहीं यहां इस वायरस से मरने वालों की संख्या 32,086 हो गई हैं।

अर्जेंटीना ने कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में मेक्सिको को पीछे छोड़ दिया है। यहां इस जानलेवा विषाणु से अब तक 7.79 लाख से अधिक लोग संक्रमित हुए हैं तथा 20,599 लोगों की मौत हुयी है। मेक्सिको में कोरोना से अब तक करीब 7.53 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 78,492 लोगों की मौत हो चुकी है।

दक्षिण अफ्रीका में करीब 6.77 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 16,909 लोगों की मृत्यु हुई है। कोविड-19 से प्रभावित होने के मामले में फ्रांस ने चिली को पीछे छोड़ दिया है। यहां इसकी चपेट में अब तक 6.29 लाख से अधिक लोग आए हैं तथा 32,171 लोगों की मृत्यु हुई है।

ब्रिटेन में कोरोना से अब तक लगभग 4.69 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 42,358 लोगों की मौत हुई है। चिली में कोरोना से लगभग 4.66 लाख लोग संक्रमित हो चुके हैं तथा 12,867 लोगों की मौत हुई है। ईरान में इस महामारी से 4.64 लाख से अधिक लोग संक्रमित है जबकि 26,567 लोगों की मौत हो चुकी है।

इराक ने कोरोना संक्रमितों के मामले में सऊदी अरब, पाकिस्तान और बंगलादेश को पीछे छोड़ दिया है। यहां संक्रमितों की संख्या 3.72 लाख है वहीं 9,298 लोगों की मौत हो चुकी है। बंगलादेश में संक्रमितों की संख्या 3.66 लाख हो गई है तथा 5305 लोगों की मौत हो चुकी है।

सऊदी अरब में कोरोना के 3.35 लाख मामले सामने आए हैं जबकि 4,823 लोगों की मौत हो चुकी हैं। तुर्की में इस महामारी से अब तक 3.21 लाख लोग प्रभावित हुए हैं तथा 8,325 लोगों की मौत हो चुकी है। यूरोपीय देश इटली में इस जानलेवा विषाणु से 3.19 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हुए हैं तथा 35,941 लोगों की मौत हुई है।

फिलीपींस में संक्रमितों की संख्या लगभग 3.16 लाख से अधिक हो गई है और 5,616 लोगों की मौत हो चुकी है। पाकिस्तान में कोरोना से अब तक लगभग 3.13 लाख लोग संक्रमित हुए हैं तथा 6,499 लोगों की मौत हो चुकी है।

जर्मनी में अब तक 2.98 लाख से अधिक लोग इस वायरस की चपेट में आए हैं तथा 9,518 लोगों की मौत हुई है। इंडोनेशिया में संक्रमितों की संख्या 2.95 लाख से अधिक हो गई है तथा 10,972 लोगों की मौत हो चुकी है।

कोरोना वायरस से इक्वाडोर में 11495, बेल्जियम में 10023, कनाडा में 9466, बोलीविया में 8045, नीदरलैंड में 6,482, स्वीडन में 5895, मिस्र में 5956, चीन में 4739, रोमानिया में 4,915, यूक्रेन में 4,357, ग्वाटेमाला में 3267, पोलैंड में 2570, पनामा में 2,406, होंडुरास में 2,380 और स्विट्जरलैंड में 2075 लोगों की मौत हो चुकी है।