नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के गार्गी कालेज में जबरन घुसकर लड़कियों के साथ यौन हिंसा के आरोप में पुलिस ने बुधवार को 10 लोगों को गिरफ्तार किया।
दक्षिणी जिले के पुलिस उपायुक्त अतुल ठाकुर ने बताया कि गार्गी कालेज की घटना के मामले हौज खास थाने में भारतीय दंड संहिता के 452,354,509,34 धाराओं के तहत मामला दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि इस मामले में सभी पहलुओं पर गहन जांच के लिए 11 टीमें गठित की गई हैं। पुलिस ने कई अन्य संदिग्धों की पहचान की है कई लोगों से पूछताछ की है। उन्होंने कहा कि जांच टीमों ने कॉलेज प्रशासन से भी पूछताछ की है।
गौरतलब है कि छह फरवरी को शराब पीकर कुछ बाहरी लोग गार्गी कॉलेज में घुस गए। उन्होंने लड़कियों के साथ छेड़खानी और बदतमीजी की। कॉलेज में तीन दिनों तक चलने वाले फेस्टिवल के दौरान यह हादसा हुआ।