Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
गैस से लेकर बवासीर कोलेस्ट्रॉल दूर होंगे इन आयुर्वेद के 10 टिप्स
होम Health गैस से लेकर बवासीर कोलेस्ट्रॉल दूर होंगे इन आयुर्वेद के 10 टिप्स

गैस से लेकर बवासीर कोलेस्ट्रॉल दूर होंगे इन आयुर्वेद के 10 टिप्स

0
गैस से लेकर बवासीर कोलेस्ट्रॉल दूर होंगे इन आयुर्वेद के 10 टिप्स
10 Ayurveda Tips for Remove Piles Hemorrhoids and Gas
10 Ayurveda Tips for Remove Piles Hemorrhoids and Gas
10 Ayurveda Tips for Remove Piles Hemorrhoids and Gas

आज हम आप को बता ने वाले है उन बिमारिओ के बारे में जो आज कल के हर दूसरे युवा में पाई जाती हे। आजकल के युवा भागदौड़ भरी जिंदिगी में अपनी सेहत का ख्याल नहीं रखते है। आज वातावरण में प्रदूषण के कारण ऐसी बीमारिया पनप रही हे जिनका इलाज केवल आयर्वेदिक दवाइयों से ही हो हटा हे।

आज हम आपको कुछ घरेलु उपाय बता रहे हैं जिसकी मदद से आपको इन सभी समस्याओं से निजात मिल सकता है. तो चलिय जानते हैं कैसे…

टाइफाइड
8-10मुनक्का, 4-5अंजीर और 1-2 ग्राम राई के दाने जैसा खूबकला को पीसकर बनी चटनी को सुबह शाम खाएं.

डायरिया
छाछ में नमक और जीरा डालकर पीएं. बेल को आग में भूनकर खाएं. बेल का शर्बत भी पी सकते हैं.

गैस
रोज एक गिलास छांछ में लव भास्कर या हिंग्वाष्टकर चूर्ण मिलाकर पीने से गैस की समस्या में फायदा होता है.

मोटापा
रोज गर्म पानी पीएं. गर्म पानी में गौमूत्र का अर्क मिलाकर पीने से भी महीने में 2 किलो वजन घटा सकते हैं.

हेयर फॉल
तेल लगाकर मसाज करने से बालों की जड़े मजबूत होती हैं. कंडीशनिंग के लिये रात को तेल लगाकर सुबह शैंपू करें.

डैंड्रफ
खट्टे दही में मुल्तानी मिट्टी मिलाकर बालों की जड़ों में मसाज करें. फिर धो लों.

कोलेस्ट्रॉल
आधा किलो गेहूं, बाजरा ,चावल, मूंग, 20ग्राम अजवाइन और 50ग्राम सफेद तिल की दलिया बनाकर प्रतिदिन सेवन करें.

बवासीर
एक कप गाय के कच्चे ठंडे दूध मे नींबू निचोडकर तुरंत पी लें. या चने के बराबरदेसी कपूर केले में डालकर खाएं.