Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दयानन्द महाविद्यालय में 10 दिवसीय आर्ट कैम्प का शुभारम्भ - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer दयानन्द महाविद्यालय में 10 दिवसीय आर्ट कैम्प का शुभारम्भ

दयानन्द महाविद्यालय में 10 दिवसीय आर्ट कैम्प का शुभारम्भ

0
दयानन्द महाविद्यालय में 10 दिवसीय आर्ट कैम्प का शुभारम्भ

अजमेर। ललित कला अकादमी जयपुर, जवाहर फाउंडेशन एवं दयानंद महाविद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में 10 दिवसीय आर्ट कैंप का शुभारंभ बुधवार को किया गया।

दयानन्द महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. लक्ष्मीकांत ने बताया ने इस ग्रीष्मकालीन 10 दिवसीय शिविर का आयोजन 21 जून से एक जुलाई तक किया जाएगा। इस शिविर में भाग लेने वाले प्रतिभागी अपनी कला का प्रदर्शन अंतिम दिन करेंगे। कला की विभिन्न विधाओं का प्रशिक्षण महाविद्यालय के ही प्राध्यापक डॉ. ऋतु शिल्पी, डॉ. अनीता शर्मा एवं अलका शर्मा देंगे।

मुख्य अतिथि कलाविद् डॉ. राम जयसवाल ने इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन अजमेर शहर में होते रहने चाहिए। नवीन कलाओं की विधियों का ज्ञान भी आने वाली पीढ़ी को होना चाहिए। दयानंद महाविद्यालय ऎसे आयोजन में अग्रणी रहा है।

विशिष्ट अतिथि ललित कला अकादमी की सदस्या ममता चौहान ने कहा कि निश्चित ही जीवन में सीखी हुई कला या कार्य व्यर्थ नहीं जाता है। सीखना ही उन्नति की ओर जाने का एकमात्र रास्ता है। कला जीवन को उत्तरोत्तर निखारती है।

पार्षद सुनीता चौहान तथा उपाचार्य डॉ. एनके सिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस शिविर में ग्राफिक्स के अंतर्गत लीनो फ्रेस्को के अंतर्गत टेंपरा और रंगोली एवं मांडना का प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसमें लगभग 45 बच्चों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया है।