Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
दिल्ली में हिंसक घटनाओं में 10 की मौत, 186 घायल: दिल्ली पुलिस - Sabguru News
होम Breaking दिल्ली में हिंसक घटनाओं में 10 की मौत, 186 घायल: दिल्ली पुलिस

दिल्ली में हिंसक घटनाओं में 10 की मौत, 186 घायल: दिल्ली पुलिस

0
दिल्ली में हिंसक घटनाओं में 10 की मौत, 186 घायल: दिल्ली पुलिस

नई दिल्ली। दिल्ली के विभिन्न हिस्सों विशेष उत्तर-पूर्वी दिल्ली में पिछले 48 घंटों के दौरान हिंसक घटनाओं में 10 लोगों की मौत हो गई है और 186 लोग घायल हो गए।

दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता एमएस रंधावा ने मंगलवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दिल्ली पुलिस के हेड कांस्टेबल रतन लाल की समेत 10 लोगों की मौत हुई है। शाहदरा के उपायुक्त अमित शर्मा घायल हुए हैं। उन्होंने बताया कि घायलों में 56 पुलिस कर्मी और 130 नागरिक हैं।

रंधावा ने लोगों से शांति बनाए रखने और अफवाहों पर ध्यान नहीं देने की अपील करते हुए कहा कि प्रभावित क्षेत्रों में धारा 144 लगा दी गई है। उन्होंने कहा कि मैं विशेष कर उत्तर पूर्वी दिल्ली के लोगों से अपील करता हूं कि वह कानून अपने हाथ में नहीं लें। हम स्थिति को नियंत्रण में रखने के लिए ड्रोन की मदद ले रहे हैं।

उन्होंने दिल्ली में पुलिस बल की कमी से इन्कार करते हुए कहा कि उत्तर-पूर्वी जिले में पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्रालय से अतिरिक्त सुरक्षा बल मिला है और उन्हें प्रभावित क्षेत्रों में र्तैनात किया जा रहा है। केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) त्वरित कार्य बल (आरएएफ) और दिल्ली पुलिस के अतिरिक्त बल को भी तैनात किया गया है। अब स्थिति नियंत्रण में है।

रंधावा ने बताया कि हिंसक घटनाओं को लेकर 11 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया गया है।

भारतीय जनता पार्टी नेता कपिल मिश्रा के बयान पर रंधावा ने कहा कि इसकी जांच की जा रही है। हमारी पहली प्राथमिकता स्थिति नियंत्रण में लाना है, जो उन्होंने किया है। दंगों को लेकर जितनी भी प्राथमिकी दर्ज की गई हैं, सभी में जांच की जाएगी जो यदि इसमें जो मुख्य षडयंत्रकर्ता पाया जाएगा, उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

दिल्ली के दंगों में कितना नुकसान हुआ | दिल्ली के दंगे का वीडियो