अदन। यमन के दक्षिणी प्रांत अल-धालिया में रविवार काे सैन्य स्नातक परेड के दौरान हुए विस्फोट में कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और 12 से अधिक अन्य घायल हो गए।
अल-धालिया को नियंत्रित करने वाले सैन्य बलों ने ट्विटर पर जारी वक्तव्य में हाउती विद्रोहियों पर परेड पर मिसाइल दागने का आरोप लगाया है। अल-धालिया के उत्तरी हिस्से पर कब्जा करने वाले हाउती विद्रोहियों ने अब तक इस घटना पर कोई प्रतिक्रिया नहीं व्यक्त की है।
इससे पहले अगस्त में बंदरगााह शहर अदन के दक्षिणी इलाके में सैन्य परेड पर हुए मिसाइल हमले में 38 लोग मारे गये थे। हाउती ने इस घटना को अंजाम देने का दावा किया था।
यमन में वर्ष 2014 में हाउती विद्रोहियों ने राजधानी सना तथा देश के उत्तरी इलाकों पर कब्जा कर देश को गृह युद्ध में झाेंक दिया।
हाउती विद्रोहियों ने अंतरराष्ट्रीय मान्यता प्राप्त राष्ट्रपति अब्द रब्बू मंसूर हादी को निर्वासित होने पर भी मजबूर कर दिया। यमन के दक्षिणी बलों की सेना सऊदी नेतृत्ववाली गठबंधन सेना का हिस्सा है जो ईरान के सहयोगी हाउती विद्राेहियों के खिलाफ संघर्ष कर रही है।