वाशिंगटन। लीबिया की राजधानी त्रिपोली में एक बिस्कुट कारखाने पर हवाई हमले में कम से कम 10 नागरिकों की मौत हो गई। संयुक्त राष्ट्र के लीबिया में विशेष प्रतिनिधि घस्सान सालमे ने सोमवार को सुरक्षा परिषद को यह जानकारी दी।
सालमे ने कहा कि त्रिपोली के पड़ोस में वाडी राबिया में एक बिस्कुट कारखाने पर किए गए हवाई हमले में 10 लोगों की मौत हो गई और कम से कम 35 लोग घायल हो गए। उन्होंने कहा हमले ने कारखाने को जानबूझकर निशाना बनाया गया और अंधाधुंध हमला किया गया, लेकिन यह एक युद्ध अपराध हो सकता है।
उन्होंने कहा कि हमले में मारे गए दो लीबिया के नागरिक है बाकी अन्य प्रवासी बताए गए हैं। लीबिया की संयुक्त राष्ट्र समर्थित सरकार के विदेश मंत्री मोहम्मद ताहा सियाला ने सुरक्षा परिषद को सम्बोधित करते हुए दावा किया कि हफ्तेर के विद्रोहियों ने ड्रोन से बिस्कुट कारखाने पर हमला किया था। सियाला ने कहा कि हमले में लीबिया, मिस्र और अफ्रीकी देशों के नागरिक मारे गये और यह एक युद्ध अपराध है।