Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
झुंझुनूं जिले में पिंकअप पलटने से दो महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत - Sabguru News
होम Breaking झुंझुनूं जिले में पिंकअप पलटने से दो महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

झुंझुनूं जिले में पिंकअप पलटने से दो महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

0
झुंझुनूं जिले में पिंकअप पलटने से दो महिलाओं समेत 11 लोगों की मौत

झुंझुनूं। राजस्थान में झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी थाना क्षेत्र में पिकअप पलट जाने से आज दो महिलाओं सहित 11 लोगों की मौत हो गई जबकि अन्य सात घायल हो गए।

पुलिस के अनुसार गुढ़ागौड़जी कस्बे से दो किलोमीटर दूर झुंझुनूं जाने वाली सड़क पर लीलो की ढाणी के पास यह पिकअप अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई। पिकअप पलटने से उसमें सवार एक महिला समेत आठ लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई। घायलों को झुंझुनूं जिला मुख्यालय के राजकीय बीडीके अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां तीन लोगों ने और दम तोड़ दिया।

ये लोग अहीरो की ढाणी बड़ाऊ के बताए जा रहे है। अहीरों की ढाणी (कृष्ण नगर) के ये लोग सभी पिकअप गाड़ी में बैठक कर लोहार्गल नहाने गए थे। पिकअप में करीब 18 लोग सवार थे। परिवार में एक वृद्ध की मौत होने पर लोहार्गल में मृतक की भस्मी प्रवाहित कर वहां के कुंड में स्नान कर ये लोग वापिस लौट रहे थे।

पुलिस ने बताया कि हादसे के मृतकों में कैलाश (35), भंवरलाल, (35), सुमेर, (50), राजबाला (35) अर्पित(15), मनोहर (50) नरेश (16), कर्मवीर (20) , बलवीर (40) एवं सावित्री (45) तथा राहुल (20) शामिल हैं।

मोदी ने गुढ़ागौड़जी सड़क दुखान्तिका पर जताया दुख

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राजस्थान के झुंझुनूं जिले में गुढ़ागौड़जी सड़क दुखान्तिका पर गहरा दुख जताया है और उन्होंने इसके प्रत्येक मृतक के आश्रित को पीएमएनआरएफ से दो लाख रुपए तथा घायलों को 50-50 हजार रुपए की सहायता देने की घोषणा की।

मोदी ने सोशल मीडिया के जरिए कहा कि झुंझुनूं में हुए दर्दनाक हादसे से वह आहत हैं। उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

इसी तरह लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने भी हादसे पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि झुंझुनूं जिले में हुई भीषण सड़क दुर्घटना में कई लोगों की मृत्यु बेहद दुखद है। उन्होंने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को शांति तथा परिजनों को इस आघात को सहन करने का सम्बल देने की प्रार्थना की। उन्होंने हादसे में घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने भी इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया और कहा कि राजस्थान के झुंझुनूं जिले में हुए सड़क हादसे में कई लोगों की जान जाने की खबर से मन दुखी है। नड्डा ने शोकाकुल परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएँ जताते हुए ईश्वर उन्हें इस अपार दुख को सहन करने की शक्ति देने साथ ही घायलों के यथाशीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।