कर्च । रूस में क्रीमिया के एक कालेज में जोरदार विस्फोट होने से कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी है और अनेक लोग घायल हुए हैं।
रूसी संवाद समिति इतर तास ने सरकारी आतंकवाद निरोधक समिति के हवाले से बताया कि यह विस्फोट अज्ञात विस्फोटक सामग्री के जरिए कराया गया था। विस्फोट एक पालिटेक्निक कालेज में किया गया।
पालीटेक्निक स्कूल के निदेेशक ओलगा ग्रेबेनिकोवा ने बताया कि यह एक वास्तविक आतंकवादी हमला है। इस बीच रूसी जांच समिति ने घोषणा की है कि यह हमला एक आतंकवादी कृत्य है जिसमें धातुओं के टुकड़े का इस्तेमाल किया गया था जो काफी घातक साबित हुए हैं। इसकी चपेट में आकर मारे गए लोगों के शव काफी क्षत-विक्षत हैं।
समिति ने बताया कि शुरुआती अनुमानों के अनुसार इस विस्फोट में कम से कम 10 लोग मारे गए और 50 से अधिक घायल हुए हैं और यह विस्फोट कालेज के कैफेटेरिया में हुआ।