कोलकाता। पश्चिम बंगाल में कूचबिहार जिले के चंगराबंध में सोमवार को बिजली करंट की चपेट में आकर कम से कम 10 लोगों की मौत हो गई और अन्य 16 लोग घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि घटना उस समय हुई जब भारी बारिश में एक पिकअप वैन में साउंड बॉक्स को रखकर तीर्थयात्री जलपेश मंदिर में भगवान शिव के दर्शन के लिए जा रहे थे। इसी दौरान साउंड बॉक्स में करंट आ गया और उसकी चपेट में आकर 10 लोगों की मौत हो गई और 16 लोग घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घायलों को जलपाईगुड़ी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सभी यात्री सीताकुची पुलिस थाना क्षेत्र के रहने वाले थे और इनके परिवार को हादसे की जानकारी दे दी गई है। वाहन को जब्त कर लिया गया है लेकिन ड्राइवर अभी फरार है। माथाभंगा के अतिरिक्त एसपी ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि यह जनरेटर (डीजे सिस्टम) की वायरिंग के कारण हो सकता है जो वाहन के पिछले हिस्से में लगाया गया था।