Sri Lanka vs Pakistan श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे को लेकर बोर्ड को बड़ा झटका दिया है। जी हाँ, श्रीलंका क्रिकेट टीम के कम से कम 10 खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे से अपना नाम वापस ले लिया है। श्रीलंका को सितम्बर-अक्टूबर में पाकिस्तान दौरे पर सीमित ओवरों की सीरीज खेलनी है।
खबरों के अनुसार, जिन खिलड़ियों ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान दौरे से नाम वापस लिया है, उनमें वनडे टीम के कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, T-20 कप्तान लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, निरोशन डिकवेला, कुसल परेरा, धनंजय डी सिल्वा, अकिला धनंजय, सुरंगा लकमल, दिनेश चंडीमल और दिमुथ करुणारत्ने शामिल हैं। इससे पहले, श्रीलंका के खेल मंत्री हेरिन फनार्डो ने कहा था कि अधिकतर खिलाड़ियों के परिवारों ने सुरक्षा स्थिति को लेकर अपनी चिंता जाहिर की है।
दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी विज्ञप्ति के मुताबिक बोर्ड ने खिलाड़ियों की सुरक्षा के इंतजाम पर बात की थी और साथ ही खिलाड़ियों को यह विकल्प चुनने की स्वतंत्रता दी थी कि वे खुद तय करें कि उन्हें पाकिस्तान दौरे पर जाना चाहिए या नहीं। गौरतलब है कि 2009 में श्रीलंका की टीम पर पाकिस्तान में हमला हुआ था। इस आतंकी हमले में श्रीलंका के कुछ खिलाड़ी जख्मी भी हुए थे।