![100 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी फिल्म गोल्ड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुयी फिल्म गोल्ड](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/08/gold-1.jpg)
![100 crore club included in gold movie](https://www.sabguru.com/18-22/wp-content/uploads/2018/08/gold-1.jpg)
मुंबई । बॉलीवुड के खिलाड़ी कुमार अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड 100 करोड़ के क्लब में शामिल हो गयी है। अक्षय कुमार की फिल्म गोल्ड स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को प्रदर्शित हुयी थी।
गोल्ड का बजट करीब 85 करोड़ रुपये था। फिल्म में अक्षय के अपोजिट टीवी की जानी मानी अभिनेत्री मौनी राय नजर आयी थी। फिल्म ने अपने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में करीब 89 करोड़ रूपये का शानदार व्यापार किया था। फिल्म गोल्ड बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है।
गोल्ड अब तक 100 करोड़ की कमाई कर चुकी है। गोल्ड इस साल की आठवीं फिल्म है जिसने 100 करोड़ का कारोबार किया है। इस वर्ष प्रदर्शित 100 करोड़ कमाने वाली अन्य फिल्मों में पद्मावत, सोनू के टीटू के स्वीटी, रेड, बागी-2, राजी, रेस-3 और संजू शामिल हैं।