अजमेर। भारतीय रेलवे बोर्ड की पहल देश के 75 प्रमुख रेल परिसरों में फहराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज के तहत आज अजमेर के रेलवे स्टेशन पर सौ फीट ऊंचा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया।
इस अवसर पर रेलवे सुरक्षा बल द्वारा राष्ट्र गान के साथ राष्ट्रीय ध्वज को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इस उत्कृष्ट कार्य में सहभागिता निभाने वाले कार्मिकों को मंडल की ओर से नकद पुरस्कार देने की भी घोषणा की गई।
ध्यान रहे कि तीस फीट लंबाई व बीस फीट चौड़ाई यानि छह सौ वर्गफीट आकार के इस राष्ट्रीय ध्वज को पूर्ण प्रकाश में रखा जाएगा तथा रेलवे सुरक्षा बल इसकी सुरक्षा का दायित्व निभाएगा।
मंडल रेल प्रबंधक राजेश कश्यप की उपस्थिति में रेलवे स्टाफ के शंकरलाल व गुरुचरण ने संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज को फहराया। इस मौके पर अपर मंडल रेल प्रबंधक सुनील अग्रवाल तथा मनीष कुमार गुप्ता भी उपस्थित रहे।