Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
लखनऊ में आयकर छापे में 100 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी जब्त
होम Law and Order लखनऊ में आयकर छापे में 100 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी जब्त

लखनऊ में आयकर छापे में 100 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी जब्त

0
लखनऊ में आयकर छापे में 100 किलो सोना और 10 करोड़ नकदी जब्त
100 kg of gold and 10 million cash seized in Lucknow
100 kg of gold and 10 million cash seized in Lucknow
100 kg of gold and 10 million cash seized in Lucknow

लखनऊ । उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक व्यापारिक घराने के आवासों में आयकर के छापे की कार्रवाई के दौरान 100 किलोग्राम सोना और 10 करोड़ रूपये की अघोषित संपत्ति जब्त की गयी है।

आयकर विभाग के सूत्रों ने गुरूवार को यहां बताया कि रस्तोगी एंड संस नामक कंपनी के लखनऊ में स्थित पांच ठिकानो पर आयकर विभाग ने मंगलवार की सुबह छापे की कार्रवाई शुरू की थी जो बुधवार देर रात तक जारी रही। इस दौरान आयकर अधिकारियों ने 100 किलोग्राम सोना बरामद किया जिसका मूल्य लगभग 32 करोड़ रूपये आंका गया है। विभाग ने कंपनी के मालिकान भाइयों कन्हैया लाल रस्तोगी और संजय रस्तोगी के मुबंई स्थित आवास पर भी छापा डाला है।

आयकर उपायुक्त रवि मल्होत्रा के नेतृत्व में पुलिस के पर्याप्त बंदोबस्त के बीच अधिकारियों ने पुराने लखनऊ शहर में ज्यादातर छापे की कार्रवाई को अंजाम दिया। कंपनी के लाकर की जांच अभी बाकी है। चालीस से अधिक आयकर अधिकारियों द्वारा की जा रही इस कार्रवाई के गुरूवार शाम तक सम्पन्न होने की संभावना है। छापे के दौरान पता चला है कि कंपनी ने 60 करोड़ से ज्यादा पैसे बाजार में ब्याज पर दिये है जबकि कई अचल संपत्तियां फर्जी नामो से खरीदी गयी है।

सूत्राें ने बताया कि कंपनी के मालिकान गोदाम,ईंट भट्ठा,फाइनेंस,रियल स्टेट,प्रकाशन और आभूषण व्यवसाय में लिप्त हैं। छापे के दौरान बडी मात्रा में पुराने प्रतिबंधित नोट भी बरामद हुये है। कन्हैया लाल के आवास से आठ करोड आठ लाख रूपये नकद और 87 किलो सोना बरामद हुआ। कंपनी में पुत्रों उमंग और तरंग की भी हिस्सेदारी है। कन्हैयालाल के छोटे भाई संजय रस्तोगी के आवास से एक करोड 13 लाख रूपये की नकदी और 11़ 64 किलो सोने की बरामदगी हुयी है। बरामद नकदी और सोने के बारे में रस्तोगी बंधु आयकर अधिकारियाें के समक्ष कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही कर सके।