Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान - Sabguru News
होम Rajasthan Kota कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान

0
कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से 101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान

कोटा। चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट जयपुर की ओर से रविवार को होटल ऐश्वर्या में आयोजित प्रदेश स्तरीय सम्मान समारोह में 101 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

संस्था की कोटा प्रभारी निर्मला दहिया ने बताया कि कोरोना काल में सर्वश्रेष्ठ सेवाएं देने वाली संस्थाओं व व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि न्यू मेडिकल कॉलेज कोटा के मानसिक रोग व नशा मुक्ति विशेषज्ञ एवं अधीक्षक डॉ चंद्र शेखर सुशील तथा विशिष्ट अतिथि सह आचार्य स्त्री रोग एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ सुमन मीणा, चीफ प्लानिंग ऑफिसर जेपी महावार, प्रिंसिपल नवल महावार थे। अध्यक्षता संस्था प्रभारी महावीर प्रसाद महावार ने की।

अतिथियों ने विधिवत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। आयोजकों की ओर से सभी अतिथियों का माला व दुप्पटा पहनाकर तथा प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मान किया गया।

ट्रस्ट की फाउंडर डॉ चंद्र कला ने बताया कि वैश्विक महामारी काल में विषम हालातों के बीच बडी संख्या में लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और दूसरों के सहयोग के लिए सदैव तत्पर रहे। ऐसे ही अति विशिष्टजनों का सम्मान करना संस्था के लिए गौरव का क्षण है। शिक्षा नगरी कोटा में चंद्रकला चैरिटेबल ट्रस्ट का यह अभिनव प्रयास सभी के लिए मिसाल बने ऐसा हमारा अकिंचन प्रयास है।

अतिथियों ने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह समाजसेवी संस्थाएं और सेवाभावी लोग मिलकर काम करें तो प्रदेश ही नहीं बल्कि देश पर किसी भी तरह के संकट का सहज ही मुकाबला किया जा सकता है। कोरोना रूपी महामारी काल में परस्पर सहयोग का माहौल बना और सबने मिलकर कोरोना को मात दी।

सब जानते हैं कि कोरोना ऐसी महामारी थी जो अदृश्य दानव के रूप में हमारे सामने थी। बहुतेरे लोगों ने मानवता का फर्ज निभाते हुए यथायोग्य सेवा कार्य किए। हर एक कोरोना वारियर्स मिसाल बना। कोरोना काल में नर सेवा नारायण सेवा की भावना से किए कार्य आने वाली पीढियों के लिए मिसाल बनेंगे।

ट्रस्ट की ओर से कोटा को प्रदेश स्तरीय आयोजन के लिए जिम्मेदारी सौंपे जाने पर स्थानीय प्रभारी निर्मला दहिया ने आभार जताते हुए कहा कि इस सफल आयोजन से हमे आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहने की प्रेरणा मिलेगी तथा समाज सेवा के कार्यों में संस्था को अग्रणी रखेंगे।

इस मौके पर चंद्र कला चैरिटेबल ट्रस्ट फाउंडर डाॅ. चन्द्रकला गोठवाल ने कहा कि ट्रस्ट का उद्देश्य महिला सशक्तीकरण, महिला रोजगार, गरीब बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करना, महिलाओं को स्वरोजगार की ट्रेनिंग देकर आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है।

कार्यक्रम में यूथ एक्शन फॉर सोसाइटी अध्यक्ष चंदू पांचाल, उत्थान हेल्पिंग हैंड संस्था के कपिल मथोडिया, कविता शर्मा, पुष्प कान्त, मांगीलाल महावार, दिनेश महावार, सागर वर्मा, गौरव सिंह, सिकंदर खान, ज्योति पांचाल, विनीता, डॉ निधि प्रजापति, डॉ नंद किशोर महावार, डॉ संजय गुप्ता, माधुरी बौद्ध, अमर लाल, राम लाल, आशा महावार, ओम प्रकाश, राम प्रसाद, बद्री लाल, जोगेंद्र सिसोदिया कई गणमान्यजनों का सम्मान किया गया।