विजयवाड़ा। आंध्र प्रदेश में कोरोना वायरस के मामले बढ़कर एक हजार के पार पहुंच गये है। पिछले 24 घंटों के दौरान 61 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या 1016 हो गयी तथा मरने वालों की संख्या बढ़कर 31 हो चुकी है।
शनिवार को यहां जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में बताया गया कि राज्य में शुक्रवार सुबह नौ बजे से आज सुबह नौ बजे तक कोरोना संक्रमण के 61 नये मामले सामने आये हैं। इन नए मामलों में से कृष्णा जिले में 25, कुरनूल जिले में 14, अनंतपुर जिले में पांच , पूर्वी गोदावरी, श्रीकाकुलम और गुंटूर जिलों में तीन-तीन, तथा कडप्पा और नेल्लोर जिले चार-चार मामले सामने आये है।
इस महामारी से मरने वालो की संख्या बढ़कर 31 हो गई है कुरनूल जिले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि कृष्णा जिले में एक व्यक्ति की मौत हुई है। इन 31 मौतों में से गुंटूर, कृष्णा जिले में आठ-आठ, कुर्नूल जिले में नौ, अनंतपुर जिले में चार और नेल्लोर जिले में दो लोगों की मौत हुई है।
रिपोर्ट के अनुसार कुल 1016 कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों में से कुरनूल जिले में सबसे अधिक 275, गुंटूर जिले में 209, कृष्ण जिले में 127, चित्तूर जिले में 73, नेल्लोर जिले में 72, प्रकाशम जिले में 53, कडप्पा जिले में 55, अनंतपुर जिले में 51, पश्चिम गोदावरी जिले में 39, पूर्वी गोदावरी जिले में 37, विशाखापत्तनम जिले में 22 और श्रीकाकुलम जिले के तीन मामले शामिल हैं।
राज्य में सक्रिय मामले 814 हैं जबकि 171 लोगों को ठीक होने के बाद विभिन्न अस्पतालों से छुट्टी दे गई है।
श्रीकाकुलम जिले में पहली बार तीन मामले सामने आए जबकि विजयनगरम जिला कोरोना वायरस से अब तक मुक्त है।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि कृष्णा जिले में सामने आये 25 पॉजिटिव मामलो में से अधिकांश विजयवाड़ा शहर के हैं।