अजमेर। राजस्थान में जल जीवन मिशन के तहत अजमेर जिले के 107 गांवों के लिए 150 करोड़ रुपए के प्रस्ताव तैयार हैं।
अजमेर के सांसद भागीरथ चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि संपूर्ण जिले में वर्ष 2023-24 तक घर घर कनेक्शन दिए जाने का लक्ष्य तैयार रखा गया है। वर्तमान में 28 गांवों के लिये 35 करोड़ रुपए के जल जीवन प्रस्ताव मंजूर किए जा चुके हैं।
चौधरी ने बताया कि केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण जल जीवन मिशन योजना के तहत अजमेर जिले के समुचित एवं नियमित पेयजल आपूर्ति से वंचित पेयजल संकटग्रस्त ग्रामीण इलाकों में बीसलपुर योजना द्वारा पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित कराए जाने के लिए जलदाय विभाग के उच्च अधिकारियों से प्रस्ताव तैयार कराकर स्वीकृति के लिए जयपुर मुख्यालय भिजवाए गए हैं।