गांधीनगर। गुजरात में पिछले 12 घंटे में कोरोना विषाणु यानी कोविड-19 संक्रमण से दो और लोगों की मौत हो गयी तथा इसके 152 नए मामले आये हैं। अब तक हुई कुल मौतों की संख्या 105 हो गयी है जबकि कुल संक्रमण का आंकडा 2559 पर पहुंच गया।
पिछले 12 घंटे में किसी को अस्पतालों से छुट्टी नहीं मिली है। राज्य में कल शाम तक कुल 179 को छुट्टी दी गयी थी।
स्वास्थ्य विभाग की ओर से गुरूवार को यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार मृतकों में अहमदाबाद का 59 साल का एक पुरूष और सूरत की 75 वर्षीय महिला शामिल हैं। दोनों को को-मॉरबिडीटी यानी अन्य गंभीर बीमारियां भी थीं।
नये 152 मामलों में 67 महिलाएं और 85 पुरुष हैं। अहमदाबाद के 94 में से ज्यादातर संक्रमित हॉटस्पॉट इलाकों के हैं। सूरत में 30, वडोदरा 14, आणंद तीन, बनासकांठा और गांधीनगर दो-दो, अरवल्ली, भावनगर, बोटाद, छोटाउदेपुर, नर्मदा, पंचमहाल और वलसाड में एक-एक नए मामले आये है।
अहमदाबाद में अब तक सर्वाधिक 1595, वडोदरा में 225, सूरत में 445, राजकोट 41, भावनगर में 33, आणंद में 33, भरूच में 24, गांधीनगर में 19, पाटण में 15, पंचमहाल-12, बनासकांठा-18, नर्मदा 13, छोटाउदेपुर 12, कच्छ-छह, महेसाणा में सात, बोटाद-10, पोरबंदर-तीन, दाहोद में चार, गिर-सोमनाथ- तीन, खेडा-तीन, जामनगर एक, मोरबी एक, साबरकांठा तीन, अरवल्ली 18, महीसागर नौ, तापी एक, वलसाड चार, नवसारी एक मामले सामने आये हैं। राज्य के 33 में से अब तक 28 जिले कोरोना प्रभावित हैं।
अब सक्रिय 2275 मामलों में से 26 जीवन रक्षक प्रणाली (वेन्टिलेटर) पर हैं और शेष 2249 लोगों की हालत स्थिर बतायी गयी है।
अस्पतालों में भर्ती लोगों में से अहमदाबाद में अब तक 86, वडोदरा में आठ, सूरत में 13, राजकोट 12, भावनगर में 18, आणंद में चार, भरूच में तीन, गांधीनगर में 11, पाटण में 11, पंचमहाल-00, बनासकांठा-एक, नर्मदा-00, छोटाउदेपुर दो, कच्छ-एक, महेसाणा में दो, बोटाद-00, पोरबंदर-तीन, दाहोद-00, गिर-सोमनाथ-दो, खेडा-00, जामनगर-00, मोरबी-00, साबरकांठा-दो, अरवल्ली-00, महीसागर-00, तापी-00, वलसाड-00, नवसारी-00, कुल 179 लोगों को संक्रमण मुक्त होने पर छुट्टी दे दी गयी है।