भिवानी | हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड का ओपन स्कूल परीक्षा परिणाम इस वर्ष भी बेहद खराब रहा है जिसमें दसवीं के केवल 11.23 प्रतिशत और बारहवीं में 21.56 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुये हैं।
इससे पहले गत वर्ष भी लगभग 90 प्रतिशत फीसदी विद्यार्थी फेल हुए थे। ये परीक्षाएं रेगुलर छात्रों के साथ ही संपन्न हुई थीं। बोर्ड के अध्यक्ष जगबीर सिंह ने ओपन स्कूल के दसवीं और बारहवीं कक्षा के परीक्षा परिणामों आज घोषणा की। प्रदेश के करीब सवा दो लाख छात्रों ने ओपन स्कूल की परीक्षाएं दी थीं। दसवीं कक्षा में इस बार भी परिणाम बेहद निराशाजनक रहा। इसमें महज 11.23 प्रतिशत विद्यार्थी पास हुए तथा शेष 88.77 फीसदी फेल हो गए।
इस परीक्षा में लड़के आगे रहे और इनका पास प्रतिशत 12.13 प्रतिशत तो लड़कियों का 8.73 प्रतिशत रहा। बारहवीं की ओपन परीक्षा का परिणाम भी बेहद निराशाजनक रहा। इसमें 78.44 प्रतिशत विद्यार्थी फेल हो गए। बारहवीं में लड़कों की अपेक्षा लड़कियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है। लड़कियों का पास प्रतिशत 25.84 और लड़कों का पास प्रतिशत 19.91 रहा।