भरतपुर। राजस्थान के भरतपुर में थाना खोह क्षेत्र ग्रामीणों द्वारा पुलिस टीम पर जानलेवा हमला कर हथियार छिनने के प्रयास के साथ कई पुलिसकर्मियों को गोली मार कर घायल कर देने के मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इस संबंध में पुलिस ने 8 लोगों को शान्ति भंग के आरोप में अलग से गिरफ्तार किया है। घटना के संबंध मे 45 लोगों के विरुद्ध नामजद एवं 10-15 अन्य के विरूद्ध मामला दर्ज किया गया है।
गौरतलब है कि शनिवार रात को गांव में दो पक्षों में हुए झगड़े की सूचना पर पहंुची पुलिस पर किये गए इस हमले में अवैध हथियारों के छर्रे लगने से कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे जिनमें से दो को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
पुलिस पर हमले के बाद गांव कावान का वास एवं गढीमेवात के साथ आस-पास के गांवो में पुलिस ने जगह जगह दबिश देकर मामले के नामजद आरोपी शेष आरोपियान की गिरफ्तारी हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर तलाश हेतू रवाना की गई है जिनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं तथा गिरफ्तारशुदा आरोपियों से पूछताछ जारी है।
किशोरी संग पकडा गया आरोपी चलती रेल से कूदकर फरार
कर्नाटक के मैसूर से डिटेन की गई एक नाबालिग किशोरी के साथ पकड़े गए युवक के चलती रेल से कूदकर फरार हो जाने की जानकारी प्राप्त हुई है। संभाग में करौली की महिला थाना पुलिस के हाथों फरार हुए इस आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है लेकिन फिलहाल कोई सफलता हासिल नही हो सकी है।
कुछ दिनों पहले एक नाबालिग किशोरी के लापता होने की शिकायत पर करौली के महिला थाना पुलिस ने पोक्सो एक्ट में मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया था। सूचना और मोबाइल टावर लोकेशन के आधार पर किशोरी का सुराग ढूंढने की कोशिश की गई तो कर्नाटक के मैसूर में होने की बात सामने आई। इस पर करौली के महिला थाना पुलिस की एक टीम मैसूर पहुंची। जहां से लापता किशोरी को डिटेन कर लिया।
इस दौरान उसके साथ मिले गंगापुर निवासी एक युवक को भी पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस जब किशोरी और उसके साथ पकड़े युवक को रेल से लेकर करौली आ रही थी तो दिल्ली-मुंबई रेलमार्ग के इन्द्रगढ़ लाखेरी स्टेशन के पास युवक ने पेट में दर्द होने की बात कही। इस पर दो पुलिसकर्मी उसे ट्रेन के शौचालय की ओर ले जा रहे थे, उसी दौरान युवक पुलिसकर्मियों को धक्का देकर चलती ट्रेन से कूदकर भाग गया।
पुलिस लापता किशोरी को लेकर करौली लेकर पहुंची। पुलिस की अलग-अलग टीमों ने युवक के संभावित ठिकानों पर दबिश दी, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। ट्रेन से युवक के कूदकर भागने की घटना के बारे में महिला थाना प्रभारी को प्राथमिकी दर्ज कराने के निर्देश दिए गए हैं।