भोपाल गुरुवार को देश भर में गणेश विसर्जन किया गया। लेकिन मध्य प्रदेश के भोपाल में गणेश विसर्जन के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गणेश विसर्जन के दौरान नाव के डूबने से 11 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जाँच के आदेश दिए है।
खबरों के मुताबिक, नाव 18 लोग सवार थे। जिनमें 11 लोगों की मौत हो गई और 5 लोगों को बचा लिया गया। जबकि दो लोग अभी भी लापता है, जिनकी तलाश जारी है। वहीं मुख्यमंत्री कमलनाथ ने घटना के पीछे न्यायिक जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने कहा कि इस मामले में लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ एक्शन की बात कही गई है।
आपको बता दें , मध्य प्रदेश सरकार ने मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। मंत्री पीसी शर्मा ने बताया, ‘यह घटना काफी दुःख जताया। जिला कलेक्टर ने मृतकों के परिवार को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा की है, वहीं घटना की जांच की जाएगी।’