वडोदरा। गुजरात में वडोदरा शहर के पानीगेट क्षेत्र में बुधवार को एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 15 घायल हो गए।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त चिराग कोरडिया ने बताया कि वाघोडिया चौकड़ी की वैकुंठ सोसायटी के निकट आज तड़के एक टेम्पो और ट्रेलर में टक्कर हो गई। हादसे में टेम्पो सवार 26 लोगों में से 11 लोगों की मौत हो गई तथा अन्य 15 घायल हो गए।
घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों की पहचान अभी नहीं हो पाई है। सभी सूरत से दर्शनों के लिए पावागढ़ की ओर जा रहे थे। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।
मोदी ने वडोदरा सड़क हादसे पर जताया दुख
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुजरात के वडोदरा में एक सड़क हादसे में 11 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया है। मोदी ने एक ट्वीट संदेश में कहा कि वडोदरा में हुई सड़क दुर्घटना से दुखी हूं। इस हादसे में अपने प्रियजनों को खोने वालों के प्रति मेरी संवेदनाएं। प्रार्थना है कि इस हादसे में घायल हुए लोग जल्द ठीक हो जाएं। दुर्घटना स्थल पर प्रशासन हर संभव मदद और सहयोग कर रहा है।